सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   friendship between Dilip Kumar Raj Kumar on Saudagar set Subhash Ghai gave Chunnu Munnu nickname both actors

Saudagar: दिलीप कुमार और राज कुमार के बीच सुभाष घई ने ऐसे कराई थी दोस्ती, सेट पर चुन्नू-मुन्नू बुलाते थे लोग

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: शुभम शर्मा Updated Sun, 28 Jan 2024 10:16 PM IST
विज्ञापन
सार

शोमैन सुभाष घई ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने दिलीप कुमार और राज कुमार को 'चुन्नू और मुन्नू' का निकनेम दिया था। यहां तक कि सेट पर स्पॉट बॉय भी उन्हें इन्हीं नामों से बुलाने लगे थे।

friendship between Dilip Kumar Raj Kumar on Saudagar set Subhash Ghai gave Chunnu Munnu nickname both actors
सुभाष घई - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सुभाष घई हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्माता-निर्देशक के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्देशन किया। घई को हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार और राज कुमार को एक साथ लाने का श्रेय भी दिया जाता है, जो उस समय एक-दूसरे को अपना कड़ा प्रतिद्वंद्वी मानते थे। हाल ही में एक साक्षात्कार में घई ने बताया कि 'सौदागर' के सेट पर इन दोनों सितारों के बीच दोस्ती कैसे हुई। 

Trending Videos

पहले अमरीश पुरी और अनुपम खेर के साथ फिल्म का कर रहे थे विचार
साक्षात्कार में सुभाष घई ने कहा, 'जब मैंने फिल्म की कहानी लिखी तो सोचा कि इसे अमरीश पुरी और अनुपम खेर के साथ बनाया जाना चाहिए या फिर दिलीप कुमार या राज कुमार के साथ। मेरी पहली पसंद दिलीप कुमार और राज कुमार ही थे। मैं उनसे मिला और उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई। मैंने उनसे कहा कि एक निर्देशक के रूप में मैं केवल यह गारंटी दे सकता हूं कि फिल्म में दोनों अभिनेताओं की भूमिकाएं बराबर होंगी। यह 59-40 नहीं बल्कि 50-50 होगा। आप भरोसा करीए'। \

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्हें मेरी ईमानदारी पसंद आई
घई ने बताया, 'मैंने उनसे कहा कि सुना है कि आप दोनों एक-दूसरे से बात नहीं करते, मैंने ये भी सुना है कि आप दोनों एक-दूसरे को पसंद नहीं करते। कई लोगों ने मुझसे कहा कि इन लोगों के साथ यह फिल्म मत बनाओं। फिर भी मैं आपके पास आया हूं। उन्हें मेरी ईमानदारी पसंद आई और उन्होंने काम के दौरान मुझे कभी परेशान नहीं किया'।
Bigg Boss 17: अनुराग डोभाल और खानजादी ने किया 'बिग बॉस' का बायकॉट? फिनाले में नहीं हुए शामिल

राज कुमार ने कही थी ये बात
सुभाष घई के अनुसार, उन्होंने पहले दिलीप कुमार से संपर्क किया और फिल्म के बारे में बताया। इसके बाद वे राज कुमार के पास गए। इस दौरान जब उन्होंने राज कुमार को दिलीप कुमार के साथ अभिनय करने के बारे में बताया तो वे थोड़ी देर के लिए रुक गए और कहा कि भाई ऐसा है मैं अपने बाद अगर किसी को अभिनेता मानता हूं तो वो दिलीप कुमार को मानता हूं'।
Bigg Boss 17: फिनाले में दिखा भाईजान का धांसू अंदाज, ब्लैक सूट-बूट में पहुंचे सलमान खान

चुन्नू और मुन्नू का दिया निकनेम
शोमैन सुभाष घई ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने दिलीप कुमार और राज कुमार को 'चुन्नू और मुन्नू' का निकनेम दिया था। उन्होंने आगे कहा, 'यहां तक कि सेट पर स्पॉट बॉय भी उन्हें इन्हीं नामों से बुलाने लगे थे। हमारे स्पॉट बॉय कहते थे चुन्नू साहब आ गए, मुन्नू साहब आने वाले हैं। वहां बेहद पारिवारिक माहौल बन गया था। दोनों अभिनेताओं को बाद में पता चला कि हम उन्हें चुन्नू-मुन्नू कहते हैं और आखिरकार वे दोस्त भी बन गए'।
Filmfare Awards 2024 Live: बेस्ट स्टोरी के लिए ओएमजी 2- 'जोरम' को मिला अवॉर्ड, 12वीं फेल ने भी मारी बाजी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed