Bigg Boss 19: बसीर-अभिषेक की भिड़ंत पर फूटा गौरव खन्ना का गुस्सा, बोले- ‘जब सामने से दो बैल और भैंसा लड़ना…’
Bigg Boss 19 New Promo: बिग बॉस 19 के पिछले एपिसोड में बसीर अली और अभिषेक बजाज में जोरदार भिड़ंत हुई थी। अब इसपर गौरव खन्ना ने प्रतिक्रिया दी है।

विस्तार
रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों काफी चर्चाओं में है। आए दिन ये हफ्ता काफी रोमाचंक होता जा रहा है। पिछले एपिसोड्स में कंटेस्टेंट्स के बीच जोरदार नोकझोंक देखने को मिली। सबसे ज्यादा अगर दर्शकों का किसी ने ध्यान आकर्षित किया, तो वो बसीर अली और अभिषेक बजाज के बीच हाथापाई थी। इसने बिग बॉस के घरवालों को तनाव में डाल दिया था। अब इस मामले पर गौरव खन्ना ने प्रतिक्रिया दी है। जानिए उन्होंने क्या कहा।

गौरव खन्ना का फूटा गुस्सा
बिग बॉस 19 का नया प्रोमो लॉन्च हुआ है, जिसमें गौरव खन्ना और अशनूर कौर बात कर रहे हैं। इसमें गौरव, बसीर और अभिषेक की लड़ाई पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘जब सामने से दो बैल और भैंसा लड़ना ही चाहते हैं, तो मैं बीच में जाके उनको नहीं रोकूंगा। उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट पढ़ा, पढ़े लिखे हैं और खुद साइन किया है। अब मुझसे कोई उम्मीद मत करना की आगे ये दोनों लड़ेंगे, तो मैं इन्हें रोकने जाऊंगा।’
View this post on Instagram
बसीर और अभिषेक में हुई थी जबरदस्त हाथापाई
बीते दिन बसीर अली और अभिषेक बजाज के बीच हाथापाई हो गई थी। इसमें बसीर ने अभिषेक को लूजर भी कहा था। दोनों में हाथापाई बढ़ता देख बिग बॉस के घरवालों ने उनके बीच की लड़ाई रोकने का प्रयास किया। दोनों के बीच की भिड़ंत ने सभी दर्शकों का ध्यान खींच लिया था।
यह खबर भी पढ़ें: Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में हुआ डबल एविक्शन, इन दो कंटेस्टेंट्स का सफर खत्म; फराह ने बसीर-नेहल को लताड़ा
ये वीकएंड होगा जबरदस्त
बिग बॉस 19 के आगामी एपिसोड्स काफी रोमांचक होने वाले हैं। एक तरफ जहां कप्तानी की जंग हो रही है, तो दूसरी तरफ कंटेस्टेंट्स को खुद को बचाने की। हालांकि ताजा अपडेट के अनुसार नटालिया और नगमा मिराजकर शो से बाहर हो चुकी हैं।