सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   gauri kishan body shaming press meet incident Pa Ranjith, Khushbu condemn question

खुद के साथ हुई बॉडी शेमिंग पर भड़कीं अभिनेत्री गौरी किशन, पा. रंजीत जैसे सितारों ने दिया साथ; जानें पूरा मामला

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 07 Nov 2025 04:38 PM IST
सार

Gauri Kishan Confronts Body Shaming Remark: तमिल अभिनेत्री गौरी जी किशन के साथ हुई बॉडी शेमिंग की घटना पर अब इंडस्ट्री की ओर से उन्हें काफी समर्थन मिल रहा है। क्या है पूरा मामला, चलिए जानते हैं। 

विज्ञापन
gauri kishan body shaming press meet incident Pa Ranjith, Khushbu condemn question
गौरी किशन और पा. रंजीत - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तमिल फिल्म ‘अदर्स’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान अभिनेत्री गौरी किशन के साथ हुई घटना ने साउथ इंडस्ट्री में पत्रकारिता के स्तर और महिला कलाकारों के सम्मान पर बड़ी बहस छेड़ दी है। कार्यक्रम में एक पत्रकार ने गौरी के को-स्टार आदित्य माधवन से उनके वजन को लेकर सवाल किया, जिस पर अभिनेत्री ने वहीं सबके सामने सख्त प्रतिक्रिया दी। गौरी के इस रिएक्शन के बाद अब उन्हें इंडस्ट्री की ओर से सपोर्ट भी मिल रहा है। क्या है पूरा मामला, चलिए जानते हैं।
Trending Videos


'मेरे वजन से आपको क्या मतलब?'
दरअसल फिल्म की प्रेस मीट के दौरान जब एक पत्रकार ने आदित्य से पूछा कि उन्होंने फिल्म के एक सीन में गौरी को उठाते वक्त कितनी दिक्कत हुई, तो गौरी किशन ने तुरंत बीच में टोकते हुए कहा-
विज्ञापन
विज्ञापन

'आपको मेरे वजन से क्या मतलब? यह सवाल मेरी एक्टिंग या फिल्म से जुड़ा नहीं है।' उनकी इस प्रतिक्रिया ने वहां मौजूद सभी को चौंका दिया। गौरी ने बताया कि उस वक्त वहां ज्यादातर पुरुष पत्रकार मौजूद थे और जब उन्होंने सवाल उठाया तो उन्हें चुप रहने की सलाह दी गई।

घटना पर क्या बोलीं गौरी?
उन्होंने इस इंसीडेंट के बारे में बात करते हुए बाद में कहा- 'मैं वहां अकेली महिला थी। मुझे चुप कराने की कोशिश की गई, जबकि सवाल मेरे सम्मान पर था। हर महिला का शरीर अलग होता है, लेकिन किसी की कद-काठी उसके टैलेंट को परिभाषित नहीं करती।'

यह खबर भी पढ़ें: सुजैन खान की मां का निधन, ऋतिक-सबा के अलावा कई एक्टर्स सांत्वना देने पहुंचे; अंतिम यात्रा में गमगीन जायद

12 मिनट तक चली बहस
प्रेस मीट के दौरान हुई ये घटना यहीं खत्म नहीं हुई। जब पत्रकार ने सफाई दी कि यह तो हल्का-फुल्का मजाक था, तो गौरी ने पलटकर कहा- 'मुझे यह मजाक नहीं लगा। बॉडी शेमिंग को सामान्य बनाना बंद कीजिए।' गौरी ने यह भी बताया कि उन्हें 12-13 मिनट तक लगातार सवालों और बहस का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, 'किसी ने मुझसे मेरे किरदार या तैयारी के बारे में नहीं पूछा, सबको बस मेरे वजन से मतलब था।' इतना ही नहीं उन्होंने पत्रकार से सीधा सवाल किया- 'क्या आप किसी पुरुष अभिनेता से भी ऐसा सवाल पूछेंगे?'

इंडस्ट्री से मिला समर्थन
इस घटना के बाद तमिल फिल्म जगत के कई बड़े नाम गौरी के समर्थन में सामने आए। निर्देशक पा. रंजीत ने एक्स पर लिखा- 'यह शर्मनाक है कि महिला कलाकारों को आज भी ऐसे अपमानजनक सवालों का सामना करना पड़ता है। गौरी, तुम्हें सलाम।'



अभिनेत्री और राजनेता खुशबू सुंदर ने भी पत्रकारिता के गिरते स्तर पर नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा- 'किसी महिला का वजन उसका निजी मामला है। पत्रकारों को यह समझना चाहिए कि सम्मान एकतरफा नहीं होता। अगर महिलाएं उनके परिवार की महिलाओं से ऐसा सवाल पूछें तो क्या उन्हें अच्छा लगेगा?' वहीं फिल्म ‘अदर्स’ में गौरी के को-स्टार अभिनेता काविन ने कहा,  'अंदर और बाहर से, तुम खूबसूरत और प्रेरणादायक हो गौरी। हमेशा ऐसे ही रहो।'





सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
गौरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। कई लोगों ने उनकी हिम्मत की तारीफ की, वहीं कुछ पत्रकारों ने इस सवाल को बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना बताया। लेकिन ज्यादातर यूजर्स का मानना था कि गौरी ने सही वक्त पर सही कदम उठाया।

अदर्स फिल्म के बारे में 
'अदर्स' एक तमिल मेडिकल क्राइम थ्रिलर फिल्म है जो 7 नवंबर, 2025 को रिलीज हुई है, जिसमें आदित्य माधवन और गौरी जी किशन मुख्य भूमिकाओं में हैं। आदित्य माधवन एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते हैं, जबकि गौरी जी किशन एक डॉक्टर की भूमिका निभाती हैं। अबिन हरिहरन इस फिल्म के निर्देशक हैं और यह ग्रैंड पिक्चर्स के बैनर तले बनाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed