मुंबई में एनरिक इग्लेसियस के कॉन्सर्ट में क्रेजी हुए फैंस, मलाइका से विद्या तक; ये सितारे भी हुए शामिल
Enrique Iglesias Concert: मुंबई में बीती रात काफी खास रही। यहां ग्लोबल म्यूजिक सेंसेशन और ग्रैमी अवॉर्ड विनर एनरिक इग्लेसियस के कॉन्सर्ट में फैंस झूम उठे। करीब 25000 लोगों की भीड़ कॉन्सर्ट में शामिल हुई। कई सिने सितारे भी उपस्थित रहे।
विस्तार
कल बुधवार की शाम मुंबई में ग्लोबल पॉप स्टार एनरिक इग्लेसियस का कॉन्सर्ट काफी शानदार रहा। यहां मुंबई ही नहीं, बल्कि दूर-दराज के इलाकों से भी म्यूजिक के दीवाने पहुंचे। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कॉन्सर्ट में करीब 25000 फैंस का जुटान हुआ। एनरिक ने अपनी परफॉर्मेंस के दौरान 'हीरो' और 'बैलामोस' जैसे अपने क्लासिक हिट्स से हजारों फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया।
90 मिनट तक चली परफॉर्मेंस
50 वर्षीय एनरिक ने मुंबई के कमर्शियल हब, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के MMRDA ग्राउंड में परफॉर्मेंस दी, जो कि करीब 90 मिनट तक चली। अपनी म्यूजिक से एनरिक ने फैंस को दीवाना बना दिया। बता दें कि एनरिक की यह भारत में तीसरी विजिट है। वे पहली बार साल 2000 में आए थे। फिर दूसरी बार 2012 में आए।
#EnriqueIglesias - Mumbai Concert! 🎶 pic.twitter.com/bnER0JGVzP
— Samina Shaikh 🇮🇳 (@saminaUFshaikh) October 29, 2025
सेलेब्स ने की शिरकत
एनरिक के कॉन्सर्ट में सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सितारों की भी भीड़ उमड़ी। मलाइका अरोड़ा से लेकर रकुल प्रीत- जैकी भगनानी, विद्या बालन, रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, गुरमीत-देबिना बनर्जी और राहुल वैद्य सहित कई स्टार्स नजर आए।
नमस्ते मुंबई कहकर किया अभिवादन
एनरिक बीती रात करीब साढ़े आठ बजे अपने बैंड मेंबर्स के साथ स्टेज पर आए। वह ऑल-ब्लैक कपड़ों और अपनी सिग्नेचर कैप में बहुत कूल लग रहे थे। उन्होंने 'सुबेमे ला रेडियो', 'फ्रीक', 'चेजिंग द सन', 'बी विद यू', 'हार्टबीट', 'कुआंडो मे एनामोरो' और कई दूसरे गानों के साथ कॉन्सर्ट शुरू किया। एनरिक ने नमस्ते मुंबई कहकर अभिवादन किया। भारत के अलग-अलग हिस्सों से कॉन्सर्ट में आए फैंस से एनरिक ने कहा, 'थैंक यू... बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं पहली बार 2004 में यहां आया था। यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है'।