{"_id":"6883b04629f05f9af704ff93","slug":"hari-hara-veera-mallu-box-office-colletion-day-2-pawan-kalyan-film-slow-start-aurangzeb-kohinoor-story-2025-07-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Hari Hara Veera Mallu Collection Day 2: अच्छी शुरुआत के बाद फुस्स हुई पवन कल्याण की फिल्म, दूसरे दिन कमाए इतने","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Hari Hara Veera Mallu Collection Day 2: अच्छी शुरुआत के बाद फुस्स हुई पवन कल्याण की फिल्म, दूसरे दिन कमाए इतने
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Fri, 25 Jul 2025 09:59 PM IST
विज्ञापन
सार
Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और अभिनेता पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' ने अच्छी शुरुआत की। हालांकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई धीमी रही।

हरि हर वीर मल्लु
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
साउथ सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की मच अवेटेड फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस मेगा बजट फिल्म से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थीं, हालांकि फिल्म को पहले दिन अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन दूसरे ही दिन फिल्म उम्मीद के मुताबिक कमाल नहीं दिखा सकी है।

Trending Videos

हरि हर वीर मल्लु
- फोटो : IMDb
फिल्म की शुरुआत रही औसत
करीब 300 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक ओपनिंग तो ले सकी, लेकिन आंकड़े बता रहे हैं कि फिल्म को ‘सैयारा’ जैसी हिट फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है। पहले दिन फिल्म ने लगभग 34.75 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं रिलीज से एक दिन पहले प्रीव्यू शो में फिल्म ने लगभग 12.75 करोड़ रुपये जुटाए।
करीब 300 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक ओपनिंग तो ले सकी, लेकिन आंकड़े बता रहे हैं कि फिल्म को ‘सैयारा’ जैसी हिट फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है। पहले दिन फिल्म ने लगभग 34.75 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं रिलीज से एक दिन पहले प्रीव्यू शो में फिल्म ने लगभग 12.75 करोड़ रुपये जुटाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

हरि हर वीर मल्लु
- फोटो : एक्स
दूसरे दिन फिल्म ने कितने कमाए?
अब फिल्म के दूसरे दिन के आंकड़े भी आ गए हैं। दूसरे दिन शुक्रवार को कमाई का आंकड़ा गिरकर महज 6.99 करोड़ रुपये रह गया, जिससे कुल कलेक्शन 54.49 करोड़ रुपये तक पहुंचा। यानी फिल्म की परफॉर्मेंस में भारी गिरावट देखने को मिली है।
ये खबर भी पढ़ें: Saiyaara Day 8 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर 'सैयारा' का 'दंगल', हिला डाला 'आरआरआर' का सिंहासन, जानिए कलेक्शन
अब फिल्म के दूसरे दिन के आंकड़े भी आ गए हैं। दूसरे दिन शुक्रवार को कमाई का आंकड़ा गिरकर महज 6.99 करोड़ रुपये रह गया, जिससे कुल कलेक्शन 54.49 करोड़ रुपये तक पहुंचा। यानी फिल्म की परफॉर्मेंस में भारी गिरावट देखने को मिली है।
ये खबर भी पढ़ें: Saiyaara Day 8 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर 'सैयारा' का 'दंगल', हिला डाला 'आरआरआर' का सिंहासन, जानिए कलेक्शन

हरि हर वीर मल्लु
- फोटो : इंस्टाग्राम
पवन कल्याण के अभिनय में दम, पर स्क्रिप्ट में कमी?
पवन कल्याण इस फिल्म में एक ऐतिहासिक डाकू ‘वीरा मल्लू’ की भूमिका निभा रहे हैं, जो 17वीं सदी के मुगल शासनकाल में औरंगजेब के खिलाफ बगावत करता है। फिल्म में उनके साथ निधि अग्रवाल, बॉबी देओल और नरगिस फाखरी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। बॉबी देओल को पहली बार मुगल बादशाह औरंगजेब के किरदार में देखने का मौका मिला है।
कहानी में इतिहास, एक्शन और राजनीति का तड़का ज़रूर है, लेकिन स्क्रीनप्ले और निर्देशन को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही है। कुछ लोगों ने फिल्म के विजुअल्स और लोकेशन की तारीफ की, तो कई दर्शकों ने पटकथा को कमजोर बताया।
पवन कल्याण इस फिल्म में एक ऐतिहासिक डाकू ‘वीरा मल्लू’ की भूमिका निभा रहे हैं, जो 17वीं सदी के मुगल शासनकाल में औरंगजेब के खिलाफ बगावत करता है। फिल्म में उनके साथ निधि अग्रवाल, बॉबी देओल और नरगिस फाखरी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। बॉबी देओल को पहली बार मुगल बादशाह औरंगजेब के किरदार में देखने का मौका मिला है।
कहानी में इतिहास, एक्शन और राजनीति का तड़का ज़रूर है, लेकिन स्क्रीनप्ले और निर्देशन को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही है। कुछ लोगों ने फिल्म के विजुअल्स और लोकेशन की तारीफ की, तो कई दर्शकों ने पटकथा को कमजोर बताया।

हरि हर वीर मल्लु
- फोटो : सोशल मीडिया
कोहिनूर और औरंगजेब की कहानी पर आधारित
फिल्म की कहानी एक मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां वीर मल्लु को मुगलों से कोहिनूर हीरा चुराने की जिम्मेदारी दी जाती है। फिल्म ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित होते हुए भी काफी हद तक काल्पनिक लगती है, जिसका असर दर्शकों के कनेक्शन पर पड़ा है।
फिल्म की कहानी एक मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां वीर मल्लु को मुगलों से कोहिनूर हीरा चुराने की जिम्मेदारी दी जाती है। फिल्म ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित होते हुए भी काफी हद तक काल्पनिक लगती है, जिसका असर दर्शकों के कनेक्शन पर पड़ा है।

'हरि हर वीर मल्लु'
- फोटो : सोशल मीडिया
‘ब्रो’ से कमतर रही पवन कल्याण की ये फिल्म
पवन कल्याण की पिछली फिल्म ‘ब्रो’ ने रिलीज के पहले ही दिन 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। हालांकि ‘हरि हर वीरा मल्लू’ की शुरुआती कमाई भी इतनी ही रही लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि अगर फिल्म की कहानी और प्रचार में थोड़ा और दम होता, तो इसकी ओपनिंग इससे काफी बेहतर हो सकती थी।
पवन कल्याण की पिछली फिल्म ‘ब्रो’ ने रिलीज के पहले ही दिन 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। हालांकि ‘हरि हर वीरा मल्लू’ की शुरुआती कमाई भी इतनी ही रही लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि अगर फिल्म की कहानी और प्रचार में थोड़ा और दम होता, तो इसकी ओपनिंग इससे काफी बेहतर हो सकती थी।