सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   hollywood actor cillian murphy denies playing voldemort in harry potter tv series

Harry Potter: वोल्डेमॉर्ट के खूंखार रोल में दिखेंगे किलियन मर्फी? 'हैरी पॉटर' में काम करने पर एक्टर का जवाब

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 12 Sep 2025 11:13 PM IST
विज्ञापन
सार

Harry Potter Tv Series: हॉलीवुड एक्टर और ऑस्कर विजेता किलियन मर्फी ने हैरी पॉटर टीवी सीरीज में काम करने को लेकर अब अपनी चुप्पी तोड़ दी है। 

hollywood actor cillian murphy denies playing voldemort in harry potter tv series
Harry Potter - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हॉलीवुड अभिनेता और ऑस्कर विजेता किलियन मर्फी पिछले कुल समय में ‘ओपेनहाइमर’ में अपनी दमदार अदाकारी के लिए सुर्खियों में रहे। इन दिनों मर्फी वॉर्नर ब्रदर्स की आने वाली ‘हैरी पॉटर’ टीवी सीरीज को लेकर भी जबरदस्त चर्चाएं बटोर रहे हैं। दरअसल पिछले कुछ समय से खबरें आ रही हैं कि मर्फी इस सीरीज में खतरनाक विलेन लॉर्ड वोल्डेमॉर्ट का किरदार निभाने वाले हैं। लेकिन अब खुद किलियन मर्फी ने इन अफवाहों पर खुलकर बात की है और स्थिति साफ कर दी है।
loader
Trending Videos


अफवाहों पर किलियन मर्फी का जवाब
किलियन हाल ही में एक लोकप्रिय पॉडकास्ट शो में शामिल हुए। जब उनसे वोल्डेमॉर्ट के रोल को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो अपने नाक से बेहद प्यार करते हैं और वोल्डेमॉर्ट के मेकअप में नाक लगभग गायब हो जाती है। साथ ही उन्होंने राल्फ फिएन्स की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनके बाद किसी का भी इस किरदार को निभाना आसान नहीं होगा क्योंकि वो सच्चे मायनों में अभिनय के दिग्गज हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन


ये खबर भी पढ़ें: Demon Slayer Box Office Collection: एनीमे फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत, जानें पहले दिन की कमाई

राल्फ फिएन्स का बयान
गौरतलब है कि 'हैरी पॉटर' फिल्मों में वोल्डेमॉर्ट का किरदार निभाने वाले राल्फ फिएन्स खुद किलियन मर्फी को इस रोल के लिए एक शानदार ऑप्शन मानते थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि किलियन एक बेहतरीन अभिनेता हैं और अगर वो यह भूमिका निभाते हैं तो वे पूरी तरह उनके पक्ष में रहेंगे। हालांकि फिएन्स ने यह भी संकेत दिए कि अगर जरूरत पड़ी तो वह खुद भी एक बार फिर इस रोल में वापसी करने के लिए तैयार हैं।

हैरी पॉटर टीवी सीरीज में नए चेहरे
वॉर्नर ब्रदर्स की इस टीवी सीरीज को लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह है। यह शो 2027 में रिलीज किया जाएगा और इसमें हैरी, हर्माइनी और रॉन जैसे किरदारों के लिए नए चेहरे चुने जा चुके हैं। डॉमिनिक मैक्लॉघलिन को हैरी, अरबेला स्टैंटन को हर्माइनी और अलस्टेयर स्टाउट को रॉन के रूप में कास्ट किया गया है। इसके अलावा डंबलडोर, स्नेप, हैग्रिड और मैकगोनागल जैसे अहम किरदारों के लिए भी अभिनेताओं के नाम तय कर लिए गए हैं।

वोल्डेमॉर्ट की लोकप्रियता
लॉर्ड वोल्डेमॉर्ट हैरी पॉटर यूनिवर्स के सबसे चर्चित और डरावने किरदारों में से एक हैं। उनकी रहस्यमयी शख्सियत और खतरनाक जादुई ताकतें दर्शकों के लिए हमेशा रोमांचक रही हैं। यही वजह है कि जब भी इस किरदार के लिए नई कास्टिंग की चर्चा होती है तो फैन्स में उत्सुकता और बहस छिड़ जाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed