सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hollywood ›   Adolescence star Stephen Graham lost his Golden Globe trophy after ceremony know does he find it or not

'एडोलेसेंस' स्टार स्टीफन ग्राहम के साथ ये क्या हुआ? सेरेमनी के बाद खोई गोल्डन ग्लोब ट्रॉफी; क्या मिली वापस

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Wed, 21 Jan 2026 11:07 AM IST
विज्ञापन
सार

Stephen Graham: स्टीफन ग्राहम 'एडोलेसेंस' के लिए अपनी बड़ी गोल्डन ग्लोब जीत के बाद बहुत खुश हैं। हालांकि, इस दौरान एक्टर को एक तनावपूर्ण पल का भी सामना करना पड़ा क्योंकि सेरेमनी के तुरंत बाद उनकी ट्रॉफी खो गई थी।

Adolescence star Stephen Graham lost his Golden Globe trophy after ceremony know does he find it or not
स्टीफन ग्राहम - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हॉलीवुड एक्टर स्टीफन ग्राहम ने हाल ही में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता। यह अवॉर्ड उन्हें टीवी सीरीज 'एडोलेसेंस' में उनके शानदार अभिनय के लिए मिला। यह कैटेगरी थी- लिमिटेड सीरीज या टीवी मूवी में बेस्ट एक्टर। ग्राहम ने पिछले साल इसी शो के लिए एमी अवॉर्ड भी जीता था। लेकिन इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उनकी गोल्डन ग्लोब टॉफी ही खो गई। जानिए क्या वापस मिली स्टीफन को उनकी गोल्डन ग्लोब ट्रॉफी। 

Trending Videos

लॉस एंजिल्स की मजेदार कहानी
अवॉर्ड जीतने के बाद ग्राहम के साथ एक तनाव भरी घटना हुई। उन्हें लॉस एंजिल्स से अगले दिन मैड्रिड जाना था, क्योंकि वहां शूटिंग का काम था। लेकिन सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि उनके पास प्लेन पकड़ने के लिए सिर्फ तीन मिनट बचे थे। ग्राहम ने एक यूके रेडियो शो में इस बारे में बताया, 'जैसे ही मैं बाहर निकला, एक महिला मेरे नाम लेकर खड़ी थी। उसने मुझे सीढ़ियों से नीचे ले जाकर कार में बिठा दिया और सीधे एयरपोर्ट के रनवे पर पहुंचा दिया। यह तो अगले लेवल का रोमांच था।'

विज्ञापन
विज्ञापन

कैसे खोई गोल्डन ग्लोब ट्रॉफी और मिली वापस?
प्लेन में चढ़ते वक्त ग्राहम को अपने सूटकेस की चिंता हुई। उन्हें लगा कि उनका सामान समय पर नहीं पहुंचेगा। उन्होंने एयरपोर्ट स्टाफ से कहा, 'सॉरी, अगर मैं कार में हूं तो आप मेरा सूटकेस प्लेन में कैसे डालेंगी?' स्टाफ ने कहा, 'चिंता मत करो, हम संभाल लेंगे। मैं वादा करती हूं।' लेकिन ग्राहम को यकीन नहीं हुआ। आखिर में सूटकेस प्लेन में नहीं आया। बाद में पता चला कि वह अटलांटा में छूट गया था। उसमें ग्राहम का पर्सनल सामान भी था और सबसे कीमती उनका गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड था। ग्राहम ने साफ किया कि अवॉर्ड उन्होंने खुद नहीं खोया था, लेकिन ट्रॉफी सूटकेस में थी। खुशकिस्मती से दो दिन बाद सूटकेस मिल गया। ग्राहम ने राहत की सांस लेते हुए कहा, 'शुक्र है, आखिरकार मिल गया।' 

'एडोलेसेंस' की कहानी 
'एडोलेसेंस' की कहानी एडी मिलर नाम के एक पिता की है, जिसका रोल ग्राहम ने निभाया है। कहानी में दिखाया गया है कि कैसे उसके 13 साल के बेटे (ओवेन कूपर ने निभाया) ने एक बड़ा अपराध कर दिया, जिससे पिता की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है।

यह भी पढ़ें: 'धुरंधर' में रणवीर सिंह के साथ 20 साल के उम्र के अंतर पर सारा अर्जुन ने चुप्पी तोड़ी, बोलीं- 'यह जायज...'..
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed