{"_id":"614c337e8ebc3e0dd716922f","slug":"ariana-grande-knife-wielding-stalker-threatened-to-kill-me","type":"story","status":"publish","title_hn":"हॉलीवुड: अभिनेत्री एरियाना ग्रांडे का खुलासा, स्टॉकर ने चाकू दिखाकर दी जान से मारने की धमकी","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
हॉलीवुड: अभिनेत्री एरियाना ग्रांडे का खुलासा, स्टॉकर ने चाकू दिखाकर दी जान से मारने की धमकी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ललित फुलारा
Updated Thu, 23 Sep 2021 01:43 PM IST
विज्ञापन
सार
28 साल की अमेरिकी एक्ट्रेस और सिंगर एरियाना ग्रांडे ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने एक स्ट्रॉकर पर घर पहुंचकर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। एरियाना के इस खुलासे के बाद उनके प्रशंसक चिंतित हैं। एरियाना का कहना है कि स्टॉकर उन्हें पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था।

एरियाना
- फोटो : इंस्टाग्राम
विस्तार
28 साल की अमेरिकी एक्ट्रेस और सिंगर एरियाना ग्रांडे ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने एक स्ट्रॉकर पर घर पहुंचकर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। एरियाना के इस खुलासे के बाद उनके प्रशंसक चिंतित हैं। एरियाना का कहना है कि स्टॉकर उन्हें पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था।
विज्ञापन

Trending Videos
एरियाना ग्रांडे का कहना है कि आरोपी स्टॉकर 9 सितंबर को उनके घर पहुंचा था। उसके हाथ में चाकू था। जब सुरक्षाकर्मी ने उसे जाने के लिए कहा तो वह चिल्लाया कि मैं एरियाना को जान से मार दूंगा। इसके बाद सिंगर और एक्ट्रेस एरियाना ने पुलिस को जानकारी दी और स्ट्रॉकर को गिरफ्तार किया गया। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें अपनी और परिवार की सुरक्षा का खतरा है। आरोपी जेल से निकलकर फिर से उनके घर आ सकता है और हमला कर सकता है। आरोपी का नाम एहरॉन ब्राउन है। बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले कई वक्त से एक्ट्रेस को धमकी दे रहा था। एरियाना का कहना है कि आरोपी उन्हें पिछले 7 महीने से डरा रहा था। अभिनेत्री और सिंगर एरियाना ने इसी साल डाल्टन गोमेज से शादी की है। दोनों लॉस एंजिल्स में रह रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिंगर एरियाना को ‘बैंग-बैंग’ ‘ब्रेक फ्री’ और ‘साइट टु साइड’ जैसे हिट गानों के लिए जाना जाता है। आरोपी अहरोन ब्राउन की उम्र 23 साल है। अभिनेत्री ने कोर्ट में कहा कि आरोपी लगातार छह महीने से उनके घर आ रहा है। जिसके कारण वह अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए भयभीत है। उन्होंने भय जताया कि आरोपी उसके घर आता रहेगा और परिवार के सदस्यों को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने और हत्या की कोशिश करेगा।