{"_id":"694e51caf51136d40e05f2d5","slug":"avatar-fire-and-ash-becomes-2025s-biggest-hollywood-hit-in-india-breaks-f1-record-2025-12-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"भारत में पहले नंबर पर आई 'अवतार- फायर एंड ऐश', कमाई के मामले में तोड़ा इस फिल्म का रिकॉर्ड","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
भारत में पहले नंबर पर आई 'अवतार- फायर एंड ऐश', कमाई के मामले में तोड़ा इस फिल्म का रिकॉर्ड
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Fri, 26 Dec 2025 02:43 PM IST
सार
Avatar Fire and Ash Record: 'अवतार: फायर एंड ऐश' ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाई है। सात दिनों में यह फिल्म भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है।
विज्ञापन
अवतार: फायर एंड ऐश
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' भारत में इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसने यह कामयाबी सिर्फ सात दिनों में हासिल की है। 'अवतार 3' ने हॉलीवुड फिल्म 'एफ1' के लाइफटाइम इंडिया कलेक्शन को पीछे छोड़कर इस साल विदेशी फिल्मों में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है।
Trending Videos
'अवतार 3' बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म
सैकनिल्क के मुताबिक 'अवतार: फायर एंड ऐश' ने शुक्रवार को खबर लिखे जाने तक 111.07 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वहीं इस साल रिलीज हुई ब्रैड पिट की फिल्म 'एफ1' ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर कुल 105.07 करोड़ रुपये कमाए थे। 'अवतार 3' से पहले कमाई के मामले में 'एफ1' टॉप पर थी।
सैकनिल्क के मुताबिक 'अवतार: फायर एंड ऐश' ने शुक्रवार को खबर लिखे जाने तक 111.07 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वहीं इस साल रिलीज हुई ब्रैड पिट की फिल्म 'एफ1' ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर कुल 105.07 करोड़ रुपये कमाए थे। 'अवतार 3' से पहले कमाई के मामले में 'एफ1' टॉप पर थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश'
- फोटो : X
200 करोड़ तक पहुंच सकती है कमाई
'अवतार' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। बताया जाता है कि इन दिनों सिनेमाघरों में फिल्म 'धुरंधर' चल रही है, जिसकी वजह से 'अवतार 3' को कम दर्शक मिल रहे हैं। 'धुरंधर' की लहर के बावजूद उम्मीद है कि 'अवतार 3' की कमाई दूसरे हफ्ते में 200 करोड़ रुपये के करीब पहुंच सकती है।
'अवतार' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। बताया जाता है कि इन दिनों सिनेमाघरों में फिल्म 'धुरंधर' चल रही है, जिसकी वजह से 'अवतार 3' को कम दर्शक मिल रहे हैं। 'धुरंधर' की लहर के बावजूद उम्मीद है कि 'अवतार 3' की कमाई दूसरे हफ्ते में 200 करोड़ रुपये के करीब पहुंच सकती है।
Box Office Report: 'तू मेरी मैं तेरा..' ने 'एनाकोंडा' को चटाई धूल, जानें 'धुरंधर' समेत बाकी फिल्मों का कलेक्शन
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के बारे में
‘अवतार: फायर एंड ऐश’, ‘अवतार’ सीरीज की तीसरी किस्त है। इस फिल्म का क्रेज भारतीय दर्शकों के बीच कई वर्षों से बना हुआ है। फिल्म में जेक सुली के किरदार में सैम वर्थिंगटन, नेयतिरी के रोल में जोई सल्डाना जैसे चर्चित एक्टर नजर आए हैं। फिल्म को जेम्स कैमरून, रिक जाफा और अमांडा सिल्वर ने लिखा है।
‘अवतार: फायर एंड ऐश’, ‘अवतार’ सीरीज की तीसरी किस्त है। इस फिल्म का क्रेज भारतीय दर्शकों के बीच कई वर्षों से बना हुआ है। फिल्म में जेक सुली के किरदार में सैम वर्थिंगटन, नेयतिरी के रोल में जोई सल्डाना जैसे चर्चित एक्टर नजर आए हैं। फिल्म को जेम्स कैमरून, रिक जाफा और अमांडा सिल्वर ने लिखा है।