सब्सक्राइब करें

Year Ender 2025: जेनिफर लोपेज से लेकर क्रिस मार्टिन तक ने चलाया अपना जादू, कई हॉलीवुड सेलेब्स भारत आए

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Fri, 26 Dec 2025 11:00 AM IST
सार

Hollywood Celebrities India visit 2025: साल 2025 में भारत में कई बड़े इवेंट्स देखने को मिले। म्यूजिक कॉन्सर्ट हुए, महाकुंभ जैसा भव्य आयोजन हुआ। इन मौकों पर कई हॉलीवुड सेलेब्स भी चर्चा का विषय बने। जानिए, साल 2025 में कौन-कौन से हॉलीवुड सेलेब्स भारत आए?  

विज्ञापन
Year Ender 2025 Hollywood Celebrities Who Visited India Jennifer Lopez To Chris Martin
सिंगर क्रिस मार्टिन, जेनिफर लोपेज, एड शीरन - फोटो : अमर उजाला

भारतीय दर्शकों के बीच इंडियन सिनेमा से जुड़े एक्टर्स, सिंगर काे लेकर जितना क्रेज है, उतना ही क्रेज हॉलीवुड सेलेब्स को लेकर भी देखा जाता है। साल 2025 में कई हॉलीवुड सेलेब्स अलग-अलग वजहों से भारत आए। कुछ सेलेब्स की तो काफी चर्चा रही।

Trending Videos
Year Ender 2025 Hollywood Celebrities Who Visited India Jennifer Lopez To Chris Martin
उदयपुर में अरबपति की बेटी की शादी में जेनिफर लोपेज - फोटो : एक्स (ट्विटर)

उदयपुर की शादी में जेनिफर लोपेज ने किया परफॉर्म 
हॉलीवुड की मशहूर सिंगर जेनिफर लोपेज को हाल ही में भारत में देखा गया। वह एक अमेरिकी अरबपति की बेटी (नेत्रा मंटेना) की शादी में परफॉर्म करने लिए उदयपुर आई थीं। उनकी डांस, सिंगिंग परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस परफॉर्मेंस के लिए जेनिफर लोपेज ने लगभग 18 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Year Ender 2025 Hollywood Celebrities Who Visited India Jennifer Lopez To Chris Martin
एकॉन - फोटो : इंस्टाग्राम@akon

एकॉन ने किया म्यूजिक टूर, सिंगर संग हुई बदसलूकी  
शाहरुख खान की फिल्म ‘रा.वन’ में ‘छम्मक छल्लो’ गाना गाकर भारतीय दर्शकों के बीच पॉपुलर हुए थे अमेरिकी सिंगर एकॉन। नवंबर महीने में उन्होंने ‘इंडिया टूर 2025’ नाम का म्यूजिक कॉन्सर्ट किया। उनके कई गाने भारतीयों को पसंद है, इसमें ‘स्मैक दैट’ और ‘लोनली’ जैसे गाने सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे हैं। एकॉन ने दिल्ली, बंगलूरू और मुंबई में परफॉर्म किया। लेकिन बंगलूरू में हुए कॉन्सर्ट के दौरान इस सिंगर के साथ बदसलूकी भी हुई। बंगलूरू म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान तो एकॉन के साथ फैंस ने बदसलूकी की, कुछ लोगों ने उनकी पैंट खींची, इससे वह असहज हो गए।

Year Ender 2025 Hollywood Celebrities Who Visited India Jennifer Lopez To Chris Martin
एड शीरन का सफायर सॉन्ग - फोटो : Youtube@EdSheeran

एड शीरन का म्यूजिक कॉन्सर्ट, अरिजीत संग गाया ‘सफायर’ सॉन्ग 
ब्रिटिश सिंगर एड शीरन इस साल दो बार भारत में चर्चा में रहे। साल की शुरुआत में उन्होंने ‘मैथमेटिक्स टूर’ नाम का म्यूजिक कॉन्सर्ट किया। इस म्यूजिक कॉन्सर्ट को खूब पसंद किया गया। वहीं इसी साल एड शीरन ने एक गाना ‘सफायर’ लॉन्च किया, इसमें अरिजीत सिंह ने उनके साथ गाना गया। इंग्लिश गाने में अरिजीत ने पंजाबी और हिंदी में गाना गाया था। गाने में शाहरुख खान भी दिखे। साथ ही इस गाने में भारत की शानदार झलक भी सिंगर एड शीरन ने दिखाई।

विज्ञापन
Year Ender 2025 Hollywood Celebrities Who Visited India Jennifer Lopez To Chris Martin
महाकुंभ में क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन - फोटो : एक्स (ट्विटर)

कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन गर्लफ्रेंड संग महाकुंभ पहुंचे 
इस साल महाकुंभ जैसा आयोजन भारत में हुआ। प्रयागराज में गंगा जी में स्नान करने के लिए कई बाॅलीवुड सेलेब्स पहुंचे। महाकुंभ का हिस्सा ब्रिटिश म्यूजिक बैंड कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन भी बने। वह महाकुंभ में अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन के साथ पहुंचे। दोनों ने प्रयागराज में गंगा जी में डूबकी लगाई। 

इन सेलिब्रिटीज के म्यूजिक कॉन्सर्ट ने भी मचाई धूम 
इस साल ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले ने ‘म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स वर्ल्ड’ टूर भारत में किया। जनवरी महीने में कई शहरों में जाकर उन्होंने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया। कोल्डप्ले के अलावा जॉन मेयर, एनरिक इग्लेसियस जैसे चर्चित सिंगर ने भी अपने-अपने म्यूजिक टूर भारत में किए। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed