कार्तिक आर्यन की फिल्म के आगे क्या रहा ‘एनाकोंडा’ का हाल? जानें पहले दिन हॉलीवुड फिल्म ने की कितनी कमाई
Hollywood Movie Anaconda Day 1 Box Office Collection: क्रिसमस के मौके पर बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज हुईं। इस लिस्ट में हॉलीवुड फिल्म ‘एनाकोंडा’ भी थिएटर में दर्शकों को मनाेरंजन कर रही है। जानिए, ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने भारत में कितनी कमाई की है।
विस्तार
एक तरह बॉलीवुड में कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा…’ ने क्रिसमस के मौके पर थिएटर में दस्तक दी है। वहीं हॉलीवुड फिल्म ‘एनाकोंडा’ भी रिलीज हुई। जबकि पहले से जेम्स कैमरून की हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार-फायर एंड ऐश’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मौजूद है। ऐसे में ‘एनाकोंडा’ ने पहले दिन कितनी कमाई की है, जानिए।
ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत
सैकनिल्क से प्राप्त शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ‘एनाकोंडा’ ने पहले दिन 1.64 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का कुल कलेक्शन भी इतना ही है। हॉलीवुड फिल्में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन शुरुआती दिनों में करती हैं। हालिया रिलीज ‘अवतार-फायर एंड ऐश’ ने ओपनिंग डे पर 19 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी। यह भी एक फ्रैंचाइज फिल्म थी और ‘एनाकोंडा’ भी पॉपुलर फ्रैंचाइज फिल्म का ही हिस्सा है।
कार्तिक आर्यन की फिल्म से पीछे रही ‘एनाकोंडा’
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' ने पहले दिन 5.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह यह फिल्म हॉलीवुड मूवी ‘एनाकोंडा’ से कलेक्शन के मामले में बाजी मार गई। इस तरह ‘अवतार-फायर एंड ऐश’ ने भी गुरुवार को यानी रिलीज के सातवें दिन 14.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार-फायर एंड ऐश’ से भी कमाई के मामले में ‘एनाकोंडा’ काफी पिछड़ गई।
क्या है हॉलीवुड फिल्म की कहानी
फिल्म ‘एनाकोंडा’ में चार दोस्त हैं। इनकी दोस्ती बचपन से लेकर जवानी तक बरकरार रही है। ऐसे में सभी दोस्त साथ मिलकर अमेजन के जंगल में जाते हैं और 1997 की फिल्म ‘एनाकोंडा’ का रीमेक बनाना चाहते हैं। लेकिन मुश्किल तब खड़ी होती है, जब असल में एक एनाकोंडा से इनका सामना होता है। फिल्म की शुरुआत कॉमेडी से होकर थ्रिलर और एक्शन में बदल जाती है।
‘एनाकोंडा (2025)’ फिल्म में पॉल रुड, जैक ब्लैक, स्टीव जान, थैंडीवे न्यूटन, डेनिएला मेल्चियर और सेल्टन मेलो जैसे उम्दा एक्टर नजर आए हैं। फिल्म को टॉम गोर्मिकन ने डायरेक्ट किया है। इसके राइटर टॉम गोर्मिकन और केविन एटन हैं।