मैडम तुसाद में अपने स्टैच्यू के साथ इद्रिस एल्बा ने की ये हरकत, रिजल्ट देख हैरान रह गए एक्टर; वीडियो वायरल
Idris Elba Viral Video: अभिनेता इद्रिस एल्बा का हाल ही में लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में मोम का स्टैच्यू तैयार किया गया है। अब इद्रिस का एक वीडियो वायरल है, जहां वो अपने इस स्टैच्यू को देखकर हैरान रह गए। जानिए इद्रिस ने स्टैच्यू के साथ ऐसा क्या किया, जिसे देख वो हो गए हैरान…
विस्तार
अंग्रेजी अभिनेता इद्रिस एल्बा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में उनके स्टैच्यू के अनावरण के समय का है। इस दौरान इद्रिस ने स्टैच्यू के चेहरे से ही अपने स्मार्टफोन को अनलॉक कर लिया। इसके बाद अभिनेता खुद हैरान रह गए। अब इद्रिस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हैरान रह गए इद्रिस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखता है कि इद्रिस अपने स्टैच्यू के सामने अपने फोन को लेकर जाते हैं। इस दौरान वो इसे बिल्कुल अपनी तरह दिखाई देने पर हंस रहे होते हैं। मोम के अपने स्टैच्यू के सामने खड़े होकर वो कहते हैं कि इसे देखो। कुछ ही सेकंड में उनके फोन का डिजिटल लॉक आइकन खुल जाता है। हाई सिक्योरिटी वाले फेस आईडी लॉक के स्टैच्यू से ही खुल जाने से, इद्रिस पूरी तरह से हैरान रह जाते हैं। इद्रिस इससे पूरी तरह आश्चर्यचकित होते हुए कहते हैं कि समझ नहीं आ रहा कि इस पर क्या कहूं अब। मैं सचमुच पूरी तरह से हैरान हूं। वाह, ये कमाल है।
Idris Elba unlocking his phone using his wax figure 🤣 pic.twitter.com/0enCWkK0tf
— internet hall of fame (@InternetH0F) December 26, 2025
मां को किया फेसटाइम कॉल
इसके बाद इद्रिस ने अपनी मां ईव एल्बा के साथ मजाक करने के लिए इस स्टैच्यू का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि रुको मुझे अपनी मां को फोन करना है। वो तो हैरान रह जाएंगी। फिर उन्होंने अपनी मां को फेसटाइम कॉल की। स्क्रीन पर अपने बेटे के स्टैच्यू को देखकर मां ईव की प्रतिक्रिया मिली-जुली थी। उन्होंने कहा, ‘हे भगवान।’ एक्टर ने स्टैच्यू को लेकर बताया कि यह प्रक्रिया बेहद दिलचस्प रही है। यह किसी फिल्म के किरदार की तैयारी से बहुत अलग नहीं है। प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ मिलकर किरदार को निखारना, आउटफिट को बिल्कुल सही बनाना, लेकिन इस बार यह मेरे लिए है। तो वाकई कमाल है।