The Odyssey Trailer: क्रिस्टोफर नोलन की 'द ओडिसी' का ट्रेलर रिलीज, घर लौटने को जूझते दिखे मैट डैमन
The Odyssey Trailer: क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'द ओडिसी' को लेकर जबर्दस्त बज बना हुआ है। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। उससे पहले आज सोमवार को फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज हुआ है।
विस्तार
फिल्म 'द ओपेनहाइमर' के बाद क्रिस्टोफर नोलन एक और धमाकेदार फिल्म लेकर दर्शकों के बीच पहुंचने वाले हैं। फिल्म का नाम है, 'द ओडिसी'। इस फिल्म का जब से एलान हुआ है, दर्शकों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है। आज सोमवार को फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ। ट्रेलर में एक्टर मैट डैमन को इथाका के राजा ओडीसियस के रूप में दिखाया गया है, जो ट्रोजन युद्ध के बाद अपने सैनिकों को घर ले जा रहे हैं।
युद्ध पर जाते सैनिक से घर वापसी का वादा लेना
'द ओडिसी' के ट्रेलर में समुद्री दृश्य काफी ज्यादा देखने को मिले हैं, जिन्हें बेहद खूबसूरती से फिल्माया गया है। युद्ध के बाद घर लौटते सैनिक हों या फिर युद्ध के दौरान के हालात। नाव पर सवार सैनिकों के जत्थे वाला सीन रोंगटे खड़े कर देता है। वहीं, ट्रेलर के आखिर में सैनिक की पार्टनर द्वारा लिया गया घर वापसी के वादे वाला सीन काफी मार्मिक है। पार्टनर कहती है, 'वादा करो तुम घर लौटोगे'। जवाब मिलता है, 'अगर नहीं लौट सका तो...'। एक सैनिक युद्ध पर जाते वक्त किन भावनात्मक स्थितियों से गुजरता है, इसकी एक झलक ट्रेलर में दिखी है।
ये सितारे हैं फिल्म का हिस्सा
इस फिल्म में जहां मैट डैमन ने ओडीसियस की भूमिका निभाई है। वहीं टॉम हॉलैंड को ओडीसियस के बेटे टेलीमाचस के रोल में दिखाया गया है। ऐनी हैथवे को ओडीसियस की पत्नी पेनेलोप की भूमिका में दिखाया गया है। फिल्म में रॉबर्ट पैटिनसन, जेंडाया, लुपिटा न्योंगो, चार्लीज थेरॉन, मिया गोथ, बेनी सफ्डी जैसे सितारे भी हैं। हालांकि, पहले ट्रेलर में इनकी झलक नहीं है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
नोलन की यह फिल्म नई IMAX टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके शूट की गई है। यह फिल्म 17 जुलाई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके टिकट पहले ही बुक ही बिक चुके हैं। फिल्म के ट्रेलर पर दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है।