'अवतार: फायर एंड ऐश' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। 19 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'अवतार 3' लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। जानिए आज चौथे दिन जेम्स कैमरून की इस फिल्म ने कितने का कलेक्शन किया है।
{"_id":"69497828510e2da9da0b2f8b","slug":"avatar-fire-and-ash-box-office-collection-day-4-james-cameron-movie-sam-worthington-stephen-lang-kate-winslet-2025-12-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Avatar 3 Box Office Collection: मंडे टेस्ट में पास या फेल 'अवतार: फायर एंड ऐश', जानें चौथे दिन का कलेक्शन","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Avatar 3 Box Office Collection: मंडे टेस्ट में पास या फेल 'अवतार: फायर एंड ऐश', जानें चौथे दिन का कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Mon, 22 Dec 2025 10:32 PM IST
सार
Avatar 3 Box Office Collection Day 4: जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार 3' की रिलीज को आज पूरे चार दिन हो चुके हैं। जानिए आज 22 दिसंबर को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितने का कलेक्शन किया है।
विज्ञापन
अवतार 3
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
अवतार 3
- फोटो : X
'अवतार 3' की कमाई
- पहले दिन- 19 करोड़ रुपये
- दूसरे दिन - 22.25 करोड़ रुपये
- तीसरे दिन - 25.75 करोड़ रुपये
वहीं चौथे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अवतार 3
- फोटो : X
'अवतार: फायर एंड ऐश' के चौथे दिन का कलेक्शन
जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार 3' पहले दिन से ही सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लेकिन आज चौथे दिन सोमवार का कलेक्शन पहले के कलेक्शन के मुकाबले काफी कम रहा। फिल्म ने आज चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 7.52 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। कुल मिलाकर 'अवतार: फायर एंड ऐश' ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक चार दिनों में 74.77 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार 3' पहले दिन से ही सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लेकिन आज चौथे दिन सोमवार का कलेक्शन पहले के कलेक्शन के मुकाबले काफी कम रहा। फिल्म ने आज चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 7.52 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। कुल मिलाकर 'अवतार: फायर एंड ऐश' ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक चार दिनों में 74.77 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
अवतार 3
- फोटो : X
'अवतार फायर एंड ऐश' के बारे में
'अवतार' फ्रेंचाइजी अपने अद्भुत विजुअल्स के लिए जानी जाती है। पैंडोरा और नावी की कहानी वाली यह फिल्म सीरीज अपने रनटाइम को लेकर भी चर्चा में रहती है। यह फिल्म 2009 की 'अवतार' और 2022 की 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की अगली कड़ी है। 'अवतार 3' एक साइंस फिक्शन फिल्म है जिसका निर्देशन जेम्स कैमरून ने किया है। इस फिल्म में सैम वर्थिंगटन, जोई सल्डाना, स्टीफन लैंग, सिगोरनी वीवर, जोएल डेविड मूर, सीसीएच पाउंडर, जियोवानी रिबिसी और केट विंसलेट जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें: 60वें जन्मदिन से पहले सलमान खान का पोस्ट, एक्स रूमर्ड गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के रिएक्शन से सरप्राइज हुए फैंस
'अवतार' फ्रेंचाइजी अपने अद्भुत विजुअल्स के लिए जानी जाती है। पैंडोरा और नावी की कहानी वाली यह फिल्म सीरीज अपने रनटाइम को लेकर भी चर्चा में रहती है। यह फिल्म 2009 की 'अवतार' और 2022 की 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की अगली कड़ी है। 'अवतार 3' एक साइंस फिक्शन फिल्म है जिसका निर्देशन जेम्स कैमरून ने किया है। इस फिल्म में सैम वर्थिंगटन, जोई सल्डाना, स्टीफन लैंग, सिगोरनी वीवर, जोएल डेविड मूर, सीसीएच पाउंडर, जियोवानी रिबिसी और केट विंसलेट जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें: 60वें जन्मदिन से पहले सलमान खान का पोस्ट, एक्स रूमर्ड गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के रिएक्शन से सरप्राइज हुए फैंस
विज्ञापन
धुरंधर
- फोटो : x
'धुरंधर' का तूफान जारी
फिल्म 'धुरंधर' ने 18वें दिन आज 16.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं इस फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 572.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, सौम्या टंडन, संजय दत्त, आर माधवन, सारा अर्जुन और अर्जुन रामपाल ने अहम भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें: Rowdy Janardhana: विजय देवरकोंडा की फिल्म का टाइटल रिवील, 'राउडी जनार्धना' के फर्स्ट लुक में भयानक दिखे एक्टर
फिल्म 'धुरंधर' ने 18वें दिन आज 16.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं इस फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 572.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, सौम्या टंडन, संजय दत्त, आर माधवन, सारा अर्जुन और अर्जुन रामपाल ने अहम भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें: Rowdy Janardhana: विजय देवरकोंडा की फिल्म का टाइटल रिवील, 'राउडी जनार्धना' के फर्स्ट लुक में भयानक दिखे एक्टर