{"_id":"695e80e69504cb69340b8600","slug":"gwyneth-paltrow-was-fired-from-film-after-divorce-with-chris-martin-revealed-2026-01-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"क्रिस मार्टिन से तलाक के बाद ग्वेनेथ पाल्ट्रो को हुआ था बड़ा नुकसान, दर्द भरे अनुभव को लोगों ने खुद से जोड़ा","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
क्रिस मार्टिन से तलाक के बाद ग्वेनेथ पाल्ट्रो को हुआ था बड़ा नुकसान, दर्द भरे अनुभव को लोगों ने खुद से जोड़ा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 07 Jan 2026 09:21 PM IST
विज्ञापन
सार
Gwyneth Paltrow: हॉलीवुड एक्ट्रेस ग्वेनेथ पाल्ट्रो ने अपनी निजी जिंदगी की वजह से अपनी प्रोफेशनल लाइफ में नुकसान उठाया है। इसके बारे में उन्होंने खुलकर बात की है।
ग्वेनेथ पाल्ट्रो
- फोटो : इंस्टाग्राम @gwynethpaltrow
विज्ञापन
विस्तार
हॉलीवुड एक्ट्रेस ग्वेनेथ पाल्ट्रो ने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी और पेशेवर जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया है कि एक्टर क्रिस मार्टिन से तलाक के कुछ समय बाद ही उन्हें एक फिल्म से निकाल दिया गया था। अभिनेत्री ने गुड हैंग पॉडकास्ट से बातचीत में बताया कि तलाक के कुछ ही समय बाद जब उन्होंने फिल्म में अपना रोल खोया, तो ये मामला सुर्खियों में आया।
Trending Videos
इस वजह से फिल्म से निकाला
उस समय के बारे में बात करते हुए ग्वेनेथ पाल्ट्रो ने कहा कि प्रेस में उनकी निजी जिंदगी के बारे में बहुत बातें हो रही थीं। उन्होंने बताया कि इसी वजह से फिल्म से जुड़े लोगों ने उन्हें प्रोजेक्ट से हटाने का फैसला किया। उनके मुताबिक, उन्हें लगा कि उनके तलाक की वजह से बनी स्थिति ने फिल्म के लिए चीजें मुश्किल कर दी हैं। उन्होंने आगे कहा 'यह बहुत अच्छा था, मेरा तलाक हो रहा था और फिर मुझे नौकरी से निकाल दिया गया।'
उस समय के बारे में बात करते हुए ग्वेनेथ पाल्ट्रो ने कहा कि प्रेस में उनकी निजी जिंदगी के बारे में बहुत बातें हो रही थीं। उन्होंने बताया कि इसी वजह से फिल्म से जुड़े लोगों ने उन्हें प्रोजेक्ट से हटाने का फैसला किया। उनके मुताबिक, उन्हें लगा कि उनके तलाक की वजह से बनी स्थिति ने फिल्म के लिए चीजें मुश्किल कर दी हैं। उन्होंने आगे कहा 'यह बहुत अच्छा था, मेरा तलाक हो रहा था और फिर मुझे नौकरी से निकाल दिया गया।'
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्वेनेथ पाल्ट्रो
- फोटो : इंस्टाग्राम @gwynethpaltrow
इसलिए लोगों ने दी प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि ग्वेनेथ पाल्ट्रो और क्रिस मार्टिन ने 2014 में एक पोस्ट के जरिए अपने अलग होने की घोषणा की थी। उनके अलगाव पर काफी चर्चा हुई थी। ग्वेनेथ पाल्ट्रो ने कहा कि अब उन्हें समझ में आता है कि लोगों ने उनके तलाक की खबर पर इतनी प्रतिक्रिया क्यों दी थी। उन्होंने बताया कि बहुत से लोग ऐसी कहानियों को अपने दर्दनाक अनुभवों से जोड़ते हैं।
आपको बता दें कि ग्वेनेथ पाल्ट्रो और क्रिस मार्टिन ने 2014 में एक पोस्ट के जरिए अपने अलग होने की घोषणा की थी। उनके अलगाव पर काफी चर्चा हुई थी। ग्वेनेथ पाल्ट्रो ने कहा कि अब उन्हें समझ में आता है कि लोगों ने उनके तलाक की खबर पर इतनी प्रतिक्रिया क्यों दी थी। उन्होंने बताया कि बहुत से लोग ऐसी कहानियों को अपने दर्दनाक अनुभवों से जोड़ते हैं।
Avatar Fire And Ash Collection: तीसरे हफ्ते में लड़खड़ाई 'अवतार 3', जानें 20वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ग्वेनेथ पाल्ट्रो का काम
काम की बात करें तो ग्वेनेथ पाल्ट्रो अपनी फिल्म 'मार्टी सुप्रीम' का प्रमोशन कर रही हैं। उनकी इस फिल्म का निर्माण ए24 ने किया है। फिल्म में उनके साथ टिमोथी चालमेट, ओडेसा एजियन और केविन ओलीरी।
काम की बात करें तो ग्वेनेथ पाल्ट्रो अपनी फिल्म 'मार्टी सुप्रीम' का प्रमोशन कर रही हैं। उनकी इस फिल्म का निर्माण ए24 ने किया है। फिल्म में उनके साथ टिमोथी चालमेट, ओडेसा एजियन और केविन ओलीरी।