सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hollywood ›   kareena kapoor khan tribute oscar winning hollywood legend diane keaton passes away

हॉलीवुड एक्ट्रेस डाएन कीटन का 79 की उम्र में हुआ निधन, करीना-सोनम ने ऑस्कर विजेता अभिनेत्री को दी श्रद्धांजलि

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Sun, 12 Oct 2025 03:52 PM IST
विज्ञापन
सार

Diane Keaton Death: हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री डाएन कीटन का 79 साल की उम्र में निधन हो गया। इस दुखद घटना के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान, सोनम कपूर, जोया अख्तर ने उनकी याद में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक्ट्रेस की पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट शेयर की है।

kareena kapoor khan tribute oscar winning hollywood legend diane keaton passes away
डाएन कीटन और करीना कपूर खान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

'द गॉडफादर', 'द फर्स्ट वाइव्स क्लब' और 'मार्विन्स रूम' जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी का दिल जीत चुकीं हॉलीवुड एक्ट्रेस डाएन कीटन का 79 की उम्र में निधन हो गया। करीना कपूर खान, सोनम कपूर, जोया अख्तर ने डाएन कीटन को श्रद्धांजलि दी है।
Trending Videos

करीना ने डाएन कीटन को दिया ट्रिब्यूट
करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया कि डाएन कीटन की फिल्म 'द फर्स्ट वाइव्स क्लब' उनकी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। करीना ने इसी फिल्म से उनकी एक तस्वीर शेय की है। इस फिल्म में कीटन ने एनी मैकडुगन का किरदार निभाया, जो एक चिंतित गृहिणी है और आत्म-सम्मान की समस्याओं से जूझती है। इस फिल्म में बेट्टे मिडलर और गोल्डी हॉन भी मुख्य भूमिकाओं में थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

करीना की डाएन की दूसरी पसंदीदा फिल्म
करीना की दूसरी पसंदीदा फिल्म है 'मार्विन्स रूम'। इस फिल्म में डाएन ने मेरिल स्ट्रीप की बहन बेसी का किरदार निभाया। यह फिल्म दो बहनों की कहानी है, जो अलग-अलग जिंदगी जी रही हैं, लेकिन एक गंभीर बीमारी के कारण फिर से मिलती हैं। इस फिल्म में लियोनार्डो डिकैप्रियो ने भी मुख्य भूमिका निभाई है।

करीना ने 'एनी हॉल' और 'समथिंग्स गॉट्टा गिव' का भी जिक्र किया
करीना ने फिल्म 'एनी हॉल' से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें डाएन ने वुडी एलन के साथ मुख्य भूमिका निभाई। यह फिल्म एक गायक की कहानी है, जो अपने रिश्ते की असफलता को समझने की कोशिश करता है। इसे अब तक की बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है। इसके अलावा करीना ने 'समथिंग्स गॉट्टा गिव' की भी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें डाएन ने 56 साल की एक तलाकशुदा नाटककार एरिका बैरी का किरदार निभाया, जो शांत और पेशेवर जिंदगी जी रही है, लेकिन रोमांटिक रूप से निराश है।


यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के लिए पति निक जोनस ने किया ऐसा खास काम, वायरल हुआ वीडियो

कैसे हुआ डाएन कीटन का निधन
डाएन कीटन के निधन की खबर की पुष्टि पीपल पत्रिका ने की है। लॉस एंजिल्स अग्निशमन विभाग ने बताया कि वे डाएन के घर पहुंचे और उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। हालांकि, उनके निधन का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन कहा जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था।

यह भी पढ़ें: अनुपम खेर ने फिल्मफेयर का शानदार वीडियो किया शेयर, SRK-काजोल-करण जौहर के साथ 90 के दशक की यादों का मनाया जश्न..

प्रियंका और जोया ने दी डाएन कीटन को श्रद्धांजलि
प्रियंका जोनस चोपड़ा और जोया अख्तर ने भी डाएन कीटन को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दुख जताया है। प्रियंका ने दिवंगत हॉलीवुड एक्ट्रेस डाएन कीटन की एक तस्वीर शेयर कीं और साथ ही लिखा, 'क्वीन'। वहीं निर्देशक और निर्माता जोया अख्तर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर डाएन की एक खास तस्वीर शेयर की और साथ ही लिखा, 'मुझे हमेशा से स्वतंत्र महिलाएं, बेबाक महिलाएं, सनकी महिलाएं, मजाकिया महिलाएं और खामियों वाली महिलाएं पसंद रही हैं। जब कोई किसी महिला के बारे में कुछ कहता है, तो मुझे माफ करना, वो बिलकुल गलत है। मुझे लगता है कि वो जरूर कुछ कर रही होगी... RIP'

सोनम ने डाएन कीटन को दी श्रद्धांजलि
सोनम कपूर ने डाएन कीटन की फिल्मों और उनके प्रतिष्ठित इंटरव्यूज के कई क्लिप इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए। इसके साथ सोनम ने लिखा, 'मेरी हमेशा से पसंदीदा। इस क्षति को मैं बहुत गहराई से महसूस कर रही हूं। शांति से विश्राम करें। आप अतुलनीय थीं और हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed