कार हादसे में बाल-बाल बचे हॉलीवुड अभिनेता एलेक बाल्डविन, फैंस को बताई हादसे की पूरी कहानी
Alec Baldwin Car Accident: हॉलीवुड एक्टर एलेक बाल्डविन के सड़क हादसे के बाद अब उन्होंने फैंस को अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी है। अभिनेता ने बताया कि एक्सीडेंट कैसे हुआ और वो अब कैसा महसूस कर रहे हैं।

विस्तार

हादसे की पूरी कहानी
एलेक बाल्डविन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब वह अपने भाई स्टीफन के साथ हैम्पटन में थे। एलेक ने अपनी पत्नी हिलारिया बाल्डविन की सफेद रंग की रेंज रोवर चला रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक बड़े कचरा ट्रक ने अचानक उनका रास्ता काट लिया। ट्रक से बचने के लिए उन्होंने कार को मोड़ा, लेकिन गाड़ी पास के पेड़ से टकरा गई। एलेक ने मजाकिया लहजे में कहा, 'मैंने अपनी पत्नी की कार तोड़ दी, इस बात का अफसोस है, लेकिन सब ठीक है।' उन्होंने आगे कहा कि उनका भाई भी सही सलामत है और उन्हें कोई चोट नहीं आई।
यह खबर भी पढ़ें: शाहरुख के साथ बनाई फिल्म फिर भी हुई फ्लॉप, टूट गया था निर्देशक का हौसला; कहा- अब मेरे पास उनके लिए कहानी नहीं
'ट्रक व्हेल जितना बड़ा था'
वीडियो में एलेक ने पूरे हादसे को बेहद दिलचस्प अंदाज में बताया। उन्होंने कहा, 'वो ट्रक इतना बड़ा था कि जैसे कोई व्हेल सड़क पर चल रही हो। मैंने ट्रक को टक्कर से बचाने के लिए मोड़ लिया, लेकिन सामने जो बड़ा पेड़ था, उसी से टकरा गया।' उनकी बातों से साफ था कि उन्होंने हादसे को गंभीरता से लेने के बजाय हल्के-फुल्के अंदाज में पेश किया ताकि फैन्स चिंतित न हों। उन्होंने बताया कि यह घटना हैम्पटन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वीकेंड बिताने के बाद वापसी के दौरान हुई।
पत्नी हिलारिया के प्रति प्यार जताया
एलेक बाल्डविन ने कहा कि वह अब लॉस एंजेलिस लौट रहे हैं और अपनी पत्नी पर बेहद गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने खास तौर पर जिक्र किया कि हिलारिया हाल ही में 'डांसिंग विद द स्टार्स' शो से बाहर हुई हैं, लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा, “मैं अपनी पत्नी पर बहुत गर्व करता हूं। वो हर चीज में शानदार हैं।'
अभिनेता का करियर
एलेक बाल्डविन हॉलीवुड के अनुभवी कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों और टीवी शोज़ में काम किया है। उनके भाई स्टीफन बाल्डविन भी एक्टर हैं और दोनों कई बार पब्लिक इवेंट्स में साथ नजर आ चुके हैं। हालांकि हादसे के बाद एलेक के फैन्स ने सोशल मीडिया पर चिंता जताई थी, लेकिन उनके वीडियो के बाद सबको राहत मिली।