नए कॉमेडी शो के साथ वापस आ रहे रोवन एटकिंसन, नेटफ्लिक्स पर इस तारीख को होगा रिलीज
Man VS Baby Release Date: हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रोवन एटकिंसन जल्द ही एक नए शो में नजर आने वाले हैं। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर की गई हैं। आइए देखते हैं इसमें क्या है?

विस्तार

मशहूर अभिनेता रोवन एटकिंसन नेटफ्लिक्स पर जल्द ही अपने कॉमेडी शो 'मैन वर्सेस बेबी' के साथ वापस आ रहे हैं। यह सीरीज इस साल 11 दिसंबर को ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। सीरीज के चार एपिसोड होंगे।
Silent night? Not likely. Rowan Atkinson returns in MAN VS. BABY.
— Netflix UK & Ireland (@NetflixUK) October 8, 2025
Coming 11 December. 🎄 pic.twitter.com/blHWbSKwDi

नेटफ्लिक्स ने एक्स पर इस सीरीज का एलान करते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रोवन एटकिंसन एक बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में वह दो बच्चों के साथ हैं और दोनों को दूध पिला रहे हैं। एक और तस्वीर में वह बच्चे के साथ एक शॉपिंग मॉल में हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स यूके और आयरलैंड ने लिखा है 'शांत रात? शायद नहीं। रोवन एटकिंसन 'मैन वर्सेस बेबी' में वापस आ रहे हैं। सीरीज दिसंबर में आ रही है।'
यह खबर भी पढ़ें: 'कांतारा चैप्टर 1' फेम गुलशन इन हसीनाओं के साथ करना चाहते हैं तेलुगु डेब्यू, लाइव सेशन में फैन को दिया जवाब
बताया जाता है कि इस शो में रोवन एटकिंसन एक हवेली की देखभाल करने वाली नौकरी छोड़कर एक स्कूल की केयर टेकर की जिम्मेदारी संभालते हैं। यहीं वह बच्चे की देखभाल करते हैं। शो में कॉमेडी का तड़का है। यह शो उनकी 2022 की हिट सीरीज 'मैन वर्सेस बी' की अगली कड़ी है।