सब्सक्राइब करें

क्या एक्शन, क्या कॉमेडी और क्या ही सस्पेंस, OTT पर सबसे ज्यादा देखी जाने वालीं टॉप 5 फिल्मों में मिलेगा सबकुछ

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Tue, 14 Oct 2025 01:24 PM IST
सार

OTT Most Watched Movies: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बीते हफ्ते कई फिल्मों और सीरीज ने दस्तक दी। हालांकि सबसे ज्यादा बार जो फिल्में देखी गईं उनकी लिस्ट लेकर हम आए हैं। चलिए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में दर्शकों की टॉप प्रायोरिटी पर रहीं।

विज्ञापन
ott most watched movies war 2 coolie son of sardaar 2 mahavtar narasimha madrasi
ओटीटी पर छाईं यह फिल्में - फोटो : अमर उजाला

मनोरंजन का बड़ा ठिकाना सिनेमाघरों से ज्यादा अब ओटीटी प्लेटफॉर्म बन चुके हैं। 6 से 12 अक्तूबर 2025 के बीच जिन फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीता, उनकी लिस्ट आ गई है। आइए जानते हैं कौन सी फिल्म रही सबसे ज्यादा देखी गई और बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों ने कैसा परफॉर्म किया है।

ott most watched movies war 2 coolie son of sardaar 2 mahavtar narasimha madrasi
फिल्म 'वॉर 2' - फोटो : एक्स (ट्विटर)
वॉर 2
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने ओटीटी पर धमाका मचा दिया है। ओरमैक्स की ओर से शेयर की गई लिस्ट में यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की यह बड़ी फिल्म ‘वॉर 2’ ने इस हफ्ते सबसे ज्यादा 3.5 मिलियन व्यूज बटोरे हैं। सिनेमाघरों में इस फिल्म ने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर 236.55 करोड़ रुपये तक की कमाई की थी और अब ओटीटी पर फिल्म फिलहाल नंबर 1 पर चल रही है।



यह खबर भी पढ़ें: 'वो इक्कीस का था- इक्कीस का ही रहेगा', परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल पर बनी फिल्म का पोस्टर रिलीज
विज्ञापन
विज्ञापन
ott most watched movies war 2 coolie son of sardaar 2 mahavtar narasimha madrasi
कुली फिल्म रिव्यू - फोटो : सोशल मीडिया
कुली
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' भले ही सिनेमाघरों में कुछ खास परफॉर्म ना कर पाई हो लेकिन ओटीटी पर ये फिलहाल दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है। एक्शन और इमोशन से लबरेज 'कुली' ने सिनेमाघरों में 44.93 करोड़ रुपये की थी। ओटीटी पर बीते हफ्ते इसे 2.6 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा। 
ott most watched movies war 2 coolie son of sardaar 2 mahavtar narasimha madrasi
अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' - फोटो : एक्स (ट्विटर)
सन ऑफ सरदार 2
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की जोड़ी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आई। कॉमेडी और एक्शन का यह तड़का एक बार फिर दर्शकों को खूब पसंद आया। पहली फिल्म की लोकप्रियता के चलते इस सीक्वल को लेकर पहले से ही काफी उत्साह था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 46.82 करोड़ रुपये कमाए थे। ओटीटी पर 2 मिलियन दर्शकों ने इसे देखा, जिससे ये पिछले हफ्ते की तीसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई।
विज्ञापन
ott most watched movies war 2 coolie son of sardaar 2 mahavtar narasimha madrasi
महावतार नरसिम्हा - फोटो : एक्स
महावतार नरसिम्हा 
पौराणिक कहानियों और आधुनिक विजुअल इफेक्ट्स के संगम से बनी ‘महावतार नरसिम्हा’ को धार्मिक दर्शकों ने बेहद पसंद किया। फिल्म में दिखाया गया भक्ति और शक्ति का संगम दर्शकों के दिल को छू गया। सिनेमाघरों में इस फिल्म ने 250.29 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ओटीटी पर भी इस फिल्म को पिछले हफ्ते 1.5 मिलियन लोगों ने देखा। 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed