मनोरंजन का बड़ा ठिकाना सिनेमाघरों से ज्यादा अब ओटीटी प्लेटफॉर्म बन चुके हैं। 6 से 12 अक्तूबर 2025 के बीच जिन फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीता, उनकी लिस्ट आ गई है। आइए जानते हैं कौन सी फिल्म रही सबसे ज्यादा देखी गई और बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों ने कैसा परफॉर्म किया है।
2 of 6
फिल्म 'वॉर 2'
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
वॉर 2
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने ओटीटी पर धमाका मचा दिया है। ओरमैक्स की ओर से शेयर की गई लिस्ट में यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की यह बड़ी फिल्म ‘वॉर 2’ ने इस हफ्ते सबसे ज्यादा 3.5 मिलियन व्यूज बटोरे हैं। सिनेमाघरों में इस फिल्म ने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर 236.55 करोड़ रुपये तक की कमाई की थी और अब ओटीटी पर फिल्म फिलहाल नंबर 1 पर चल रही है।
यह खबर भी पढ़ें: 'वो इक्कीस का था- इक्कीस का ही रहेगा', परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल पर बनी फिल्म का पोस्टर रिलीज
3 of 6
कुली फिल्म रिव्यू
- फोटो : सोशल मीडिया
कुली
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' भले ही सिनेमाघरों में कुछ खास परफॉर्म ना कर पाई हो लेकिन ओटीटी पर ये फिलहाल दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है। एक्शन और इमोशन से लबरेज 'कुली' ने सिनेमाघरों में 44.93 करोड़ रुपये की थी। ओटीटी पर बीते हफ्ते इसे 2.6 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा।
4 of 6
अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2'
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
सन ऑफ सरदार 2
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की जोड़ी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आई। कॉमेडी और एक्शन का यह तड़का एक बार फिर दर्शकों को खूब पसंद आया। पहली फिल्म की लोकप्रियता के चलते इस सीक्वल को लेकर पहले से ही काफी उत्साह था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 46.82 करोड़ रुपये कमाए थे। ओटीटी पर 2 मिलियन दर्शकों ने इसे देखा, जिससे ये पिछले हफ्ते की तीसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई।
5 of 6
महावतार नरसिम्हा
- फोटो : एक्स
महावतार नरसिम्हा
पौराणिक कहानियों और आधुनिक विजुअल इफेक्ट्स के संगम से बनी ‘महावतार नरसिम्हा’ को धार्मिक दर्शकों ने बेहद पसंद किया। फिल्म में दिखाया गया भक्ति और शक्ति का संगम दर्शकों के दिल को छू गया। सिनेमाघरों में इस फिल्म ने 250.29 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ओटीटी पर भी इस फिल्म को पिछले हफ्ते 1.5 मिलियन लोगों ने देखा।