कंगना रनौत ने की शाहरुख खान के संघर्ष से तुलना, बोलीं- ‘वो दिल्ली के कॉन्वेंट से पढ़ें लेकिन मैं…’
Kangana Ranaut Talk About His Struggle: कंगना रनौत फिल्मों से अधिक राजनीति में सक्रिय है। लेकिन पिछले दिनों उन्होंने अपने स्ट्रगल के बारे में बात की। अपने स्ट्रगल की तुलना वह शाहरुख खान से करती नजर आईं।

विस्तार
कंगना रनौत बेबाकी से अपनी बातों को रखने के लिए बॉलीवुड में जानी जाती हैं। इस वजह से कई बार वह कंट्रोवर्सी का शिकार भी हुईं। पिछले दिनों एक्ट्रेस ने एक इवेंट में शाहरुख खान और अपने स्ट्रगल की तुलना की। अपने स्ट्रगल को वह ज्यादा मुश्किल बताती हैं।

कंगना बोलीं- किसी ने मेरे गांव का नाम भी नहीं सुना होगा
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते नई दिल्ली में हुए एक इवेंट में कंगना रनौत ने अपने करियर को लेकर बातचीत की। वह कहती हैं, ‘मुझे इतनी सक्सेस क्यों मिली? शायद ही कोई और होगा जो गांव से आकर मेनस्ट्रीम में इतनी सक्सेस हासिल कर पाया हो। आप शाहरुख खान की बात करें, वे दिल्ली से हैं, कॉन्वेंट में पढ़े हैं। लेकिन मैं एक ऐसे गांव (भांबला) से हूं, जिसके बारे में किसी ने सुना भी नहीं होगा।’
ये खबर भी पढ़ें: Kangana Ranaut: कंगना ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया बेहतरीन शो स्टॉपर, बोलीं- लाजवाब है उनका स्टाइल
कंगना ने हिमालच के एक गांव से निकलकर बनाई बॉलीवुड में पहचान
कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च 1986 को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के एक छोटे से कस्बे भांबला में हुआ। मां एक स्कूल टीचर थीं, पिता अपना व्यवसाय करते थे। परिवार की नाराजगी के बावजूद वह दिल्ली आईं, थिएटर में अभिनय करना शुरू किया। फिल्म ‘गैंगस्टर’ से साल 2006 में बॉलीवुड डेब्यू किया। एक्टिंग के अलावा बतौर डायरेक्टर भी काम किया। अब वह राजनीति में सक्रिय हैं।
हॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी कंगना
कंगना रनौत जल्द ही एक हॉलीवुड फिल्म में नजर आ सकती हैं। यह एक हॉरर ड्रामा फिल्म बताई जा रही है। इस साल कंगना रनौत ने एक फिल्म ‘इमरजेंसी’ की थी, फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल किया था, साथ ही फिल्म का निर्देशन भी कंगना ने ही किया था।