'वो इक्कीस का था- इक्कीस का ही रहेगा', परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल पर बनी फिल्म का पोस्टर रिलीज
Agastya Nanda Film Ikkis: आज अरुण खेत्रपाल की जयंती पर दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म 'इक्कीस' का एक पोस्टर और एक मोशन पोस्टर रिलीज किया। इसके साथ ही फिल्म को लेकर अहम जानकारी भी दी है। इसके साथ ही रिलीज डेट से भी पर्दा उठाया है।

विस्तार

एक पोस्टर में अगस्त्य नंदा हाथ में बंदूक लिए युद्ध में दुश्मनों का सामना करते नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर के साथ निर्माताओं ने फिल्म की शूटिंग को लेकर अहम जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा, 'अरुण खेत्रपाल की जयंती पर, 'इक्कीस' की शूटिंग पूरी हो गई है, एक ऐसी कहानी जो हमेशा हमारे दिलों में रहेगी। इस फिल्म को दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स प्रस्तुत कर रहे हैं। श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित 'इक्कीस', परमवीर चक्र विजेता सबसे कम उम्र के अधिकारी से प्रेरित एक कहानी है।' अगस्त्य नंदा की इस फिल्म के पोस्टर पर उनकी मां श्नेता नंदा ने लाल दिल वाली इमोजी बनाई है।
आज निर्माताओं ने अरुण खेत्रपाल की जयंती के अवसर पर फिल्म 'इक्कीस' का एक मोशन पोस्टर भी जारी किया है। इस पोस्टर में अगस्त्य नंदा का पूरा लुक दिखाई दे रहा है। इसी के साथ निर्माताओं ने बताया कि यह फिल्म सिनेमाघरों में दिसंबर 2025 में रिलीज होगी।
'इक्कीस' 1971 के युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है। यह फिल्म लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन से प्रेरित है। इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है जबकि फिल्म का निर्माण दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स कर रहे हैं। इस फिल्म में अगस्त्य नंदा, धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: बॉबी देओल के बाद सामने आया श्रीलीला का धांसू लुक, एजेंट मिर्ची के रोल में एक्ट्रेस का पोस्टर हुआ रिलीज