बॉबी देओल के बाद सामने आया श्रीलीला का धांसू लुक, एजेंट मिर्ची के रोल में एक्ट्रेस का पोस्टर हुआ रिलीज
Sreeleela As Agent Mirchi: हाल ही में अनाम फिल्म से बॉबी देओल का खूंखार लुक सामने आया था। वहीं आज एजेंट मिर्ची के रूप में श्रीलीला का लुक सामने आया है। जिसने फिल्म के प्रति फैंस की उत्सुकता को और अधिक बढ़ा दिया है।

विस्तार

श्रीलीला ने आज अपनी आगामी फिल्म से 'एजेंट मिर्ची' के रूप में अपना पहला लुक जारी किया है। फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन नए पोस्टर से लगता है कि यह एक्शन से भरी मजेदार फिल्म होगी। श्रीलीला ने इंस्टाग्राम पर अपना धांसू लुक शेयर किया और साथ ही कैप्शन में लिखा, 'रेडी, स्टेडी, फायर... मिर्ची लगाने वाली है। 19 अक्तूबर #आग लगा दे।' श्रीलीला की पोस्ट कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई। फैंस ने उनकी तारीफ की। एक फैन ने कहा, 'सिंड्रेला अब लेडी जेम्स बॉन्ड बन गई', एक और फैन ने लिखा, 'लीला ऑन फायर एक्शन'।
श्रीलीला के लुक से पहले इसी फिल्म से बॉबी देओल का एक पोस्टर जारी किया गया था। बॉबी मोटे काले चश्मे और लंबे बालों में नए अंदाज में दिखे। वे बैंगनी शर्ट और कोट पहने नजर आए। पोस्टर में हेलीकॉप्टर दिखाया गाय, बाकी के पोस्टर में लाल और आग जैसी थीम दिखाई दी। यह श्रीलीला के पोस्टर से मेल खाती है।
View this post on Instagram
श्रीलीला के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। अगली फिल्म 'मास जथारा' रवि तेजा के साथ है, जो 31 अक्तूबर को रिलीज होगी। पवन कल्याण के साथ 'उस्ताद भगत सिंह' पुलिस एक्शन ड्रामा है। हिंदी में अनुराग बसु की रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म कार्तिक आर्यन के साथ है।
यह भी पढ़ें: 'वो इक्कीस का था- इक्कीस का ही रहेगा', परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल पर बनी फिल्म का पोस्टर रिलीज