खुलासा: जेनिफर लॉरेंस ने न्यूड तस्वीरें लीक होने पर कहा- मैं उस घटना से कभी उभर नहीं पाऊंगी
हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस ने हाल ही में जीवन के अपने डर के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे कुछ चीजें उसे हमेशा के लिए परेशान करती रहेंगी।

विस्तार
हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस ने हाल ही में जीवन के अपने डर के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे कुछ चीजें उन्हें हमेशा के लिए परेशान करती रहेंगी। हंगर गेम्स एक्ट्रेस जेनिफर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि हैकर्स द्वारा लीक की गई उनकी नग्न तस्वीरें एक ऐसा आघात है, जिससे वह कभी उभर नहीं पाएंगी।

गौरतलब है कि जेनिफर, रिहाना और सेलेना गोमेज जैसे कई अन्य बड़े नामों में से एक थीं, जिनकी निजी तस्वीरें हैकर्स ने साल 2014 में 4chan घोटाले में इंटरनेट पर लीक कर दी थीं। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, "कोई भी मेरी सहमति के बिना, दिन के किसी भी समय मेरे नग्न शरीर को देख सकता है।" अभिनेत्री ने कहा कि, "फ्रांस में किसी ने अभी उन्हें प्रकाशित किया है। मेरा यह आघात हमेशा के लिए मेरे अंदर मौजूद रहेगा।”

जेनिफर ने यह भी बताया कि साल 2017 में हुए फ्लाइट इंजन फेल वाली घटना ने उन्हें 'काफी कमजोर' बना दिया था, लेकिन इसके बाद भी उन्हें अपने डर के साथ ही फ्लाइट में सवार होना पड़ता है। उस घटना के बारे में बात करते हुए, एक्ट्रेस ने कहा कि, “हम सब मरने वाले थे। मैंने अपने परिवार के लिए एक मानसिक ध्वनि मेल भेजाना शुरू कर दिया। उन्होंने खुद से कहा आप जानते हैं, 'मैंने बहुत अच्छा जीवन जिया है, मुझे क्षमा करें।'

अभिनेत्री ने हाल ही में उस समय सुर्खियां बटोरीं जब वह लॉस एंजिल्स में एक फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए लियोनार्डो के साथ शामिल हुईं थी। वह कार्यक्रम में लाइम ग्रीन रंग की ड्रेस में नजर आईं। इस दौरान उन्हें बेबी बंप के साथ देखा गया था। जेनिफर अपने पति कुक मारोनी के साथ जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो जेनिफर जल्द ही अब डोंट लुक अप नामक एक राजनीतिक डार्क कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें लियोनार्डो डिकैप्रियो भी दिखाई देंगी। इसके अलावा फिल्म में रॉब मॉर्गन, जोनाह हिल, मार्क रैलेंस, टायलर पेरी, रॉन पर्लमैन, एरियाना ग्रांडे, स्कॉट मेस्कुडी आदि भी शामिल हैं।