Hrithik-NTR: 'वॉर 2' की कामयाबी से खुश हुए ऋतिक-एनटीआर, सोशल मीडिया पर फैंस के लिए लिखा पैगाम
Actors On War 2 Success: 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन ने मेजर कबीर धालीवाल के रूप में वापसी की है। जूनियर एनटीआर ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
विस्तार
ऋतिक और एनटीआर ने दी प्रतिक्रिया
ऋतिक रोशन ने फिल्म में अपने किरदार को अपने पसंदीदा किरदारों में से एक बताया है। उन्होंने सिनेमाघरों में फिल्म को लेकर जश्न पर प्रतिक्रिया दी है। वहीं जूनियर एनटीआर ने कहा है कि उनकी फिल्म को जनता का इतना सपोर्ट मिलना हैरान करने वाला है।
यह खबर भी पढ़ें: Sunny Deol: 'रामायण' में अपने किरदार पर सनी देओल ने कही ये बात, रणबीर कपूर की तारीफ की
शनिवार को ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर 'वॉर 2' में अपने किरदार की तारीफ की। उन्होंने लिखा 'कबीर की दुनिया में भले ही लड़ाइयां जीत ली जाएं, लेकिन जंग जारी रहती है। 2019 के इस किरदार ने एक अभिनेता के तौर पर मेरा उत्साह बढ़ा दिया। सिनेमाघरों में आप सभी का उत्साह और जश्न को देखकर मैं खुश हुआ। कबीर मेरे सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन किरदारों में से एक हैं। 'वॉर 2' और कबीर के लिए आपके प्यार के लिए धन्यवाद।'
फिल्म के अभिनेता जूनियर एनटीआर ने भी 'वॉर 2' में अपने किरदार विक्रम की एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा 'मैं 'वॉर 2' के लिए आपका प्यार देख रहा हूं। मैं भी आपसे प्यार करता हूं। हमारी फिल्म, जिसे हमने बहुत जुनून के साथ बनाया है उसके लिए जनता का प्यार देखकर हैरान हूं।
'वॉर 2' में ऋतिक रोशन ने मेजर कबीर धालीवाल के रूप में वापसी की है। जूनियर एनटीआर ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में ऋतिक और जुनियर एनटीआर के बीच टकराव दिखाया गया है।
इसमें ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा, अनिल कपूर, वरुण बडोला, अरिस्ता मेहता और अन्य कलाकार हैं।