Saba Azad: चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना चाहती हैं सबा, बताया शादी को लेकर क्या है उनकी प्लानिंग
Saba Azad On Career And Marriage: अभिनेत्री सबा आजाद ने अपने करियर और किरदारों के बारे में बात की। साथ ही शादी के सवाल पर भी उन्होंने दी प्रतिक्रिया। जानिए क्या कुछ बताया?
विस्तार
सबा आजाद बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने अब तक के करियर में अलग तरह के किरदार निभाए हैं। उनका मानना है कि उन्हें उस तरह के किरदार पसंद हैं, जहां उन्हें पूरी तरह से ढलना पड़े। अब सबा आजाद ने अपने करियर, परिवार और किरदारों को लेकर बात की।
मुझे मुश्किल किरदार निभाना पसंद है
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान सबा ने बताया कि उन्हें चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना पसंद है। वो अपने करियर में अलग तरह के किरदार निभाना चाहती हैं। सबा ने कहा कि मेरे जैसे शहर में रहने वाले किसी व्यक्ति का किरदार निभाना मेरे व्यक्तित्व से बहुत अलग नहीं है। लेकिन किसी के सफर का हिस्सा बनना, उसकी दुनिया में कदम रखना, यह मुझे उत्साहित करता है। मैं इस तरह के किरदारों में पूरी तरह डूब सकती हूं। मुझे ऐसी महिलाएं पसंद हैं जो अपने क्षेत्र की मालिक होती हैं, जो अपनी जगह बनाने के लिए निडर होती हैं। इस तरह की ऊर्जा में कुछ शक्तिशाली होता है और मुझे इसे पर्दे पर उतारने में मजा आता है।
शादी के लिए माता-पिता ने नहीं डाला दबाव
सबा पिछले काफी वक्त से अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ रिलेशनशिप में हैं। अक्सर दोनों की शादी को लेकर भी सवाल उठते रहते हैं। अब अपनी व्यक्तिगत जिंदगी और शादी की प्लानिंग पर सबे ने कहा कि मैं एक ऐसे परिवार में पली-बढ़ी हूं जहां शादी कभी भी सब कुछ नहीं रही। छह साल की उम्र में, मेरे माता-पिता ने मुझसे कहा कि बेटा, अगर तुम नहीं चाहती तो तुम्हें शादी करने की जरूरत नहीं है। इसलिए मुझे अपने परिवार से कभी भी इस बात का कोई दबाव महसूस नहीं हुआ कि मुझे अपनी जिंदगी कैसे जीनी है।
टाइपकास्ट होना इंडस्ट्री में हमेशा से संघर्ष रहा
अभिनेत्री ने टाइपकास्ट होने पर भी बात की। उन्होंने कहा कि मुझे अक्सर शहरी किरदारों में बांध दिया जाता है। लोग मुझसे पूछते हैं, 'क्या तुम हिंदी भी बोल सकती हो?' और मैं कहती हूं, बिल्कुल बोल सकती हूं। रूढ़िवादिता से बाहर निकलना हमेशा एक चुनौती होती है। इसलिए जब कोई निर्देशक कुछ अलग तरह से सोचता है तो यह एक तोहफा होता है। टाइपकास्टिंग के खिलाफ संघर्ष एक ऐसा संघर्ष है जिसका सामना ज्यादातर कलाकार करते हैं। आप किसी खास भूमिका में खुद के बारे में सोचने के लिए किसी पर निर्भर होते हैं, और कभी-कभी आपको मनचाहा काम नहीं मिलता।
यह खबर भी पढ़ेंः Hrithik Roshan: ‘कांतारा 2’ के ट्रेलर में दिखे ऋतिक? एक्टर ने शेयर किया फिल्म का ट्रेलर, फैंस ने किए गजब सवाल
अनुराग कश्यप की बंदर का हिस्सा हैं सबा
सबा को आखिरी बार फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज’ में देखा गया था। ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म में उनके साथ सोनी राजदान भी प्रमुख भूमिका में नजर आई थीं। सबा अनुराग कश्यप की टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली फिल्म ‘बंदर’ का भी हिस्सा है।