सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hrithik Roshan Girlfriend Saba Azad Wants To Play Challenging Roles She Talks About Her Marriage Plan

Saba Azad: चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना चाहती हैं सबा, बताया शादी को लेकर क्या है उनकी प्लानिंग

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Tue, 23 Sep 2025 11:49 AM IST
विज्ञापन
सार

Saba Azad On Career And Marriage: अभिनेत्री सबा आजाद ने अपने करियर और किरदारों के बारे में बात की। साथ ही शादी के सवाल पर भी उन्होंने दी प्रतिक्रिया। जानिए क्या कुछ बताया?

Hrithik Roshan Girlfriend Saba Azad Wants To Play Challenging Roles She Talks About Her Marriage Plan
सबा आजाद - फोटो : इंस्टाग्राम-@sabazad
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सबा आजाद बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने अब तक के करियर में अलग तरह के किरदार निभाए हैं। उनका मानना है कि उन्हें उस तरह के किरदार पसंद हैं, जहां उन्हें पूरी तरह से ढलना पड़े। अब सबा आजाद ने अपने करियर, परिवार और किरदारों को लेकर बात की।

Trending Videos

मुझे मुश्किल किरदार निभाना पसंद है
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान सबा ने बताया कि उन्हें चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना पसंद है। वो अपने करियर में अलग तरह के किरदार निभाना चाहती हैं। सबा ने कहा कि मेरे जैसे शहर में रहने वाले किसी व्यक्ति का किरदार निभाना मेरे व्यक्तित्व से बहुत अलग नहीं है। लेकिन किसी के सफर का हिस्सा बनना, उसकी दुनिया में कदम रखना, यह मुझे उत्साहित करता है। मैं इस तरह के किरदारों में पूरी तरह डूब सकती हूं। मुझे ऐसी महिलाएं पसंद हैं जो अपने क्षेत्र की मालिक होती हैं, जो अपनी जगह बनाने के लिए निडर होती हैं। इस तरह की ऊर्जा में कुछ शक्तिशाली होता है और मुझे इसे पर्दे पर उतारने में मजा आता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

शादी के लिए माता-पिता ने नहीं डाला दबाव
सबा पिछले काफी वक्त से अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ रिलेशनशिप में हैं। अक्सर दोनों की शादी को लेकर भी सवाल उठते रहते हैं। अब अपनी व्यक्तिगत जिंदगी और शादी की प्लानिंग पर सबे ने कहा कि मैं एक ऐसे परिवार में पली-बढ़ी हूं जहां शादी कभी भी सब कुछ नहीं रही। छह साल की उम्र में, मेरे माता-पिता ने मुझसे कहा कि बेटा, अगर तुम नहीं चाहती तो तुम्हें शादी करने की जरूरत नहीं है। इसलिए मुझे अपने परिवार से कभी भी इस बात का कोई दबाव महसूस नहीं हुआ कि मुझे अपनी जिंदगी कैसे जीनी है।

Hrithik Roshan Girlfriend Saba Azad Wants To Play Challenging Roles She Talks About Her Marriage Plan
सबा आजाद - फोटो : इंस्टाग्राम-@sabazad

टाइपकास्ट होना इंडस्ट्री में हमेशा से संघर्ष रहा
अभिनेत्री ने टाइपकास्ट होने पर भी बात की। उन्होंने कहा कि मुझे अक्सर शहरी किरदारों में बांध दिया जाता है। लोग मुझसे पूछते हैं, 'क्या तुम हिंदी भी बोल सकती हो?' और मैं कहती हूं, बिल्कुल बोल सकती हूं। रूढ़िवादिता से बाहर निकलना हमेशा एक चुनौती होती है। इसलिए जब कोई निर्देशक कुछ अलग तरह से सोचता है तो यह एक तोहफा होता है। टाइपकास्टिंग के खिलाफ संघर्ष एक ऐसा संघर्ष है जिसका सामना ज्यादातर कलाकार करते हैं। आप किसी खास भूमिका में खुद के बारे में सोचने के लिए किसी पर निर्भर होते हैं, और कभी-कभी आपको मनचाहा काम नहीं मिलता।

यह खबर भी पढ़ेंः Hrithik Roshan: ‘कांतारा 2’ के ट्रेलर में दिखे ऋतिक? एक्टर ने शेयर किया फिल्म का ट्रेलर, फैंस ने किए गजब सवाल

अनुराग कश्यप की बंदर का हिस्सा हैं सबा
सबा को आखिरी बार फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज’ में देखा गया था। ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म में उनके साथ सोनी राजदान भी प्रमुख भूमिका में नजर आई थीं। सबा अनुराग कश्यप की टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली फिल्म ‘बंदर’ का भी हिस्सा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed