सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   hrithik roshan ott debut with prime video action thriller web series storm saba azad alaya

प्रोड्यूसर बनकर ओटीटी डेब्यू करेंगे ऋतिक रोशन, प्राइम वीडियो के साथ मिलकर बनाएंगे 'स्ट्रॉम'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 10 Oct 2025 08:56 PM IST
विज्ञापन
सार

Hrithik Roshan OTT Debut: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के बतौर निर्माता एक बड़े प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने की खबर सामने आई है। अमेजन के साथ ऋतिक ने हाथ मिलाया है। क्या है पूरा मामला, चलिए जानते हैं।

hrithik roshan ott debut with prime video action thriller web series storm saba azad alaya
ऋतिक रोशन - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड के हैंडसम स्टार ऋतिक रोशन अब अपने करियर की नई राह पर कदम रखने जा रहे हैं। इस बार वो कैमरे के सामने नहीं, बल्कि कैमरे के पीछे नजर आएंगे। जी हां, ऋतिक रोशन अब ओटीटी की दुनिया में बतौर निर्माता अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। प्राइम वीडियो के साथ मिलकर वो एक रोमांचक एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज ‘स्टॉर्म’ लेकर आ रहे हैं, जिसमें दमदार महिला किरदार और दिलचस्प कहानी दर्शकों को बांधे रखने वाली है।
Trending Videos


‘स्टॉर्म’ में दिखेगा रोमांच और सस्पेंस का संगम
प्राइम वीडियो ने हाल ही में इस सीरीज की आधिकारिक घोषणा की है। इसे फिलहाल ‘स्टॉर्म’ नाम दिया गया है, हालांकि अंतिम शीर्षक बाद में तय किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को अजीतपाल सिंह निर्देशित कर रहे हैं, जिन्होंने फ्रांस्वा लुनेल और स्वाति दास के साथ मिलकर इसकी कहानी भी लिखी है। ऋतिक रोशन और उनके भाई ईशान रोशन इस प्रोजेक्ट के निर्माता हैं, जबकि उनकी कंपनी HRX Films इसके निर्माण में प्रमुख भूमिका निभा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)




सबा आजाद-आलया एफ आएंगी नजर
‘स्टॉर्म’ की कहानी मुंबई के बैकड्रॉप में रची गई है, जहां सस्पेंस, एक्शन और भावनाओं का संगम देखने को मिलेगा। इस सीरीज में सबा आजाद, पार्वती थिरुवोथु, आलया एफ, सृष्टि श्रीवास्तव और रमा शर्मा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। ये सभी कलाकार अपने किरदारों के ज़रिए महिला सशक्तिकरण और आत्मविश्वास का प्रतीक बनेंगे। बताया जा रहा है कि यह सीरीज मजबूत महिला किरदारों की कहानी पर आधारित होगी, जो सामाजिक और व्यक्तिगत संघर्षों से जूझते हुए अपनी पहचान बनाती हैं।

यह खबर भी पढ़ें: गोविंदा ने पत्नी सुनीता को दिया बेशकीमती तोहफा, तो मौनी रॉय-शिल्पा शेट्टी ने शेयर की करवाचौथ के पूजा की तस्वी

'ओटीटी के सफर की यह शुरुआत खास'
ऋतिक रोशन ने अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि यह कहानी उन्हें गहराई से छू गई। उन्होंने कहा, 'स्टॉर्म’ मेरे लिए सिर्फ एक सीरीज नहीं, बल्कि एक अनुभव है। अजीतपाल द्वारा बनाई गई दुनिया इतनी सच्ची और गहराई लिए हुए है कि इससे खुद को जोड़ना आसान हो गया। इस सीरीज की कहानी दमदार और यथार्थ के करीब है। मुझे गर्व है कि मैं इसे बतौर निर्माता दर्शकों तक पहुंचा रहा हूं।'

'कृष 4' का फैंस को इंतजार
जहां एक ओर ऋतिक ‘कृष 4’ के निर्देशन की तैयारी कर रहे हैं, वहीं इस वेब सीरीज के जरिए ओटीटी पर निर्माता के रूप में भी अपनी पहचान बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में ऋतिक कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म 'वॉर 2' में नजर आए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed