Hrithik Roshan: 'हर फिल्म यातना नहीं होती', 'वॉर 2' में काम करने को लेकर बोले ऋतिक; निर्देशक की तारीफ की
Hrithik Roshan On War 2: हाल ही में ऋतिक रोशन फिल्म 'वॉर 2' में नजर आए। उन्होंने इस फिल्म में काम करने के अपने अनुभव को बताया और निर्देशक की तारीफ की है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है?
विस्तार
ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्म 'वॉर 2' के कुछ दृश्य इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा 'कबीर का किरदार निभाना बहुत अच्छा था। क्योंकि मैं उन्हें पहले से जानता था। उनका किरदार निभाना आसान था। यह एक ऐसी फिल्म थी जो मैं भी कर सकता था। जैसे कई और करते हैं। यह बिल्कुल इसी तरह था जैसे अभिनेता का किरदार निभाएं, अपना काम करें और घर आ जाएं। मैंने भी वैसा ही किया। मेरे निर्देशक अयान ने मेरा बहुत साथ दिया। सेट पर वह बहुत एक्टिव रहे। सब कुछ एकदम बढ़िया था। मानो यह सब होना ही था। कोई चिंता नहीं, बस मुझे अपना काम सही से करना था और मैंने किया भी। हर फिल्म एक यातना और आघात नहीं होती।'
फिल्म 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन के अलावा जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा और अनिल कपूर ने अभिनय किया है। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। इसके निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है। इस फिल्म की कहानी रॉ एजेंट कबीर (ऋतिक रोशन) के आस-पास घूमती है। वह काली कार्टेल को खत्म करने के मिशन पर निकलते हैं। मिशन के दौरान अपने ही मेंटर की हत्या कर देते हैं। इसके बाद उनकी मुश्किलें शुरू होती हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
यह खबर भी पढ़ें: Zubeen Garg Island: सिंगापुर में जुबीन गर्ग के नाम पर रखा गया द्वीप का नाम, गायक को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
ऋतिक रोशन इससे पहले फिल्म 'फाइटर (2024)' में नजर आए थे। इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर थे। सिद्धार्थ आनंद ने इसका निर्देशन किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। अभी ऋतिक ने किसी नए प्रोजेक्ट का एलान नहीं किया है।