{"_id":"68c5c28916678b6ccf037aac","slug":"ileana-dcruz-do-not-want-to-capture-photos-with-paparazzi-says-i-feels-uncomfortable-2025-09-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ileana D’Cruz: इस वजह से बच्चों की फोटो नहीं खिंचवाना चाहतीं इलियाना, इंटरव्यू में किया खुलासा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Ileana D’Cruz: इस वजह से बच्चों की फोटो नहीं खिंचवाना चाहतीं इलियाना, इंटरव्यू में किया खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:44 AM IST
विज्ञापन
सार
Ileana D’Cruz Photography: इलियाना ने अपने करियर के दौरान मुंबई के पैपराजी के साथ अपने सकारात्मक अनुभवों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया 'मुंबई के पेप्स के साथ अच्छे संबंध रहे हैं।

इलियाना डिक्रूज
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने साल 2012 में फिल्म 'बर्फी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं। बॉलीवुड में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई। अब फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर इलियाना अपने पति माइकल डोलन और अपने दो बच्चों के साथ टेक्सास में पारिवारिक जीवन जी रही हैं।
पैपराजी से दूर रही हैं इलियाना
हाल ही में इलियाना डिक्रूज फिल्म 'दो और दो प्यार' में नजर आई थीं। अभिनय में दिलचस्पी रखने वाली इलियाना ने पैपराजी से दूरी बनाई है। हाल ही में एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में इलियाना ने अपने बच्चों के साथ भारत में तस्वीरें खिंचवाने की संभावना के बारे में खुलकर बात की।

Trending Videos
पैपराजी से दूर रही हैं इलियाना
हाल ही में इलियाना डिक्रूज फिल्म 'दो और दो प्यार' में नजर आई थीं। अभिनय में दिलचस्पी रखने वाली इलियाना ने पैपराजी से दूरी बनाई है। हाल ही में एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में इलियाना ने अपने बच्चों के साथ भारत में तस्वीरें खिंचवाने की संभावना के बारे में खुलकर बात की।
विज्ञापन
विज्ञापन

इलियाना डिक्रूज
- फोटो : सोशल मीडिया
बच्चों की फोटो खिंचवाने के पक्ष में नहीं इलियाना
उन्होंने कहा 'अपने बच्चों के साथ तस्वीरें खिंचवाना मुश्किल होता। यह बच्चों के लिए उलझन भरा होता। यह उनके साथ अन्याय है क्योंकि वे समझ ही नहीं पाते कि क्या हो रहा है। मैं बच्चों की फोटो खिंचवाने के पक्ष में नहीं हूं।'
बच्चों की भावना बिगड़ सकती है
उनकी चिंता इस बात को लेकर है कि उनके बच्चे, जो अभी बहुत छोटे हैं, शायद लगातार पीछा किए जाने और तस्वीरें खींचे जाने की बात को पूरी तरह से समझ नहीं पाएंगे। उनका मानना है कि इस तरह का अत्यधिक ध्यान उनकी सामान्यता की भावना को बिगाड़ सकता है।
यह खबर भी पढ़ें: Debutant Got Success: दीपिका से लेकर आलिया तक, पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में छाए ये सितारे
उन्होंने कहा 'अपने बच्चों के साथ तस्वीरें खिंचवाना मुश्किल होता। यह बच्चों के लिए उलझन भरा होता। यह उनके साथ अन्याय है क्योंकि वे समझ ही नहीं पाते कि क्या हो रहा है। मैं बच्चों की फोटो खिंचवाने के पक्ष में नहीं हूं।'
बच्चों की भावना बिगड़ सकती है
उनकी चिंता इस बात को लेकर है कि उनके बच्चे, जो अभी बहुत छोटे हैं, शायद लगातार पीछा किए जाने और तस्वीरें खींचे जाने की बात को पूरी तरह से समझ नहीं पाएंगे। उनका मानना है कि इस तरह का अत्यधिक ध्यान उनकी सामान्यता की भावना को बिगाड़ सकता है।
यह खबर भी पढ़ें: Debutant Got Success: दीपिका से लेकर आलिया तक, पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में छाए ये सितारे

इलियाना डिक्रूज
- फोटो : सोशल मीडिया
पैपराजी से अच्छे संबंध रहे हैं
इलियाना ने अपने करियर के दौरान मुंबई के पैपराजी के साथ अपने सकारात्मक अनुभवों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया 'मुंबई के पेप्स के साथ मेरे अच्छे संबंध रहे हैं और हर बार जब मैंने उनसे कहा है, 'सुनो, मुझे सहज नहीं लग रहा है, कृपया तस्वीर मत लो,' तो उन्होंने वास्तव में मेरी इच्छा का सम्मान किया है। इसलिए अगर बात ऐसी भी आई, तो मुझे लगता है कि वे समझ जाएंगे कि बच्चों की तस्वीरें नहीं लेनी चाहिए।'
इलियाना की शादी और बच्चे
इलियाना ने साल 2023 में एक निजी समारोह में माइकल डोलन के साथ शादी कर ली। उसी साल, अगस्त में उन्होंने अपने पहले बच्चे, कोआ फीनिक्स डोलन का स्वागत किया। 19 जून 2025 को को दोनों ने अपने दूसरे बेटे, कीनू राफे डोलन का स्वागत किया।
इलियाना ने अपने करियर के दौरान मुंबई के पैपराजी के साथ अपने सकारात्मक अनुभवों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया 'मुंबई के पेप्स के साथ मेरे अच्छे संबंध रहे हैं और हर बार जब मैंने उनसे कहा है, 'सुनो, मुझे सहज नहीं लग रहा है, कृपया तस्वीर मत लो,' तो उन्होंने वास्तव में मेरी इच्छा का सम्मान किया है। इसलिए अगर बात ऐसी भी आई, तो मुझे लगता है कि वे समझ जाएंगे कि बच्चों की तस्वीरें नहीं लेनी चाहिए।'
इलियाना की शादी और बच्चे
इलियाना ने साल 2023 में एक निजी समारोह में माइकल डोलन के साथ शादी कर ली। उसी साल, अगस्त में उन्होंने अपने पहले बच्चे, कोआ फीनिक्स डोलन का स्वागत किया। 19 जून 2025 को को दोनों ने अपने दूसरे बेटे, कीनू राफे डोलन का स्वागत किया।