{"_id":"66da9ab07d173ea3140c2c1e","slug":"imran-khan-revealed-he-and-aamir-khan-discuss-mental-health-issues-ira-khan-also-plays-an-important-part-in-i-2024-09-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Imran Khan: मानसिक स्वास्थ्य पर इमरान खान ने की चर्चा, कहा- आयरा खान ने जागरुकता फैलाने में निभाई अहम भूमिका","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Imran Khan: मानसिक स्वास्थ्य पर इमरान खान ने की चर्चा, कहा- आयरा खान ने जागरुकता फैलाने में निभाई अहम भूमिका
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सर्वजीत कृष्णा
Updated Fri, 06 Sep 2024 11:31 AM IST
विज्ञापन
सार
बॉलीवुड अभिनेता इमरान एक लंबे अंतराल के बाद फिर से सक्रिय हो गए हैं। इस बीच उन्होंने मानिसक स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की है और बताया कि उन्हें इससे लड़ने में आयरा खान ने काफी मदद की।

इमरान खान
- फोटो : इंस्टाग्राम @imrankhan
विज्ञापन
विस्तार
इमरान खान बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं। उन्हें फिल्म 'जाने तू या जाने ना', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' आदि फिल्मों के लिए जाना जाता है। लंबे समय से वह फिल्मों में नजर नहीं आए थे, लेकिन एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने के लिए वह तैयार हो चुके हैं। उनके फैंस उनकी वापसी के लिए सोशल मीडिया पर ट्रेंड चला रहे हैं, जिसमें वह उनसे वापस फिल्मों में आने के लिए गुहार लगा रहे हैं। इमरान लंबे अरसे के बाद फिर से सुर्खियों में हैं। इस बीच उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी बात की है। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार और अपने मामा आमिर खान और उनकी बेटी आयरा खान का भी जिक्र किया है।

Trending Videos
मानसिक तनाव पर बात करने में इरा खान ने निभाई अहम भूमिका
न्यूज 18 शोशा के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने मानसिक तनाव को लेकर काफी कुछ अनुभव किया है। उन्होंने इस पर खुल कर बात करने की पीछे अपने परिवार से मिली प्रेरणा का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी चचेरी बहन और आमिर खान की बेटी आयरा खान ने इसमें एक अहम भूमिका निभाई। इरा मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने को लेकर एक सामुदायिक संगठन चलाती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
'नागिन' से लोकप्रिय हुईं सायंतनी, कभी पाई-पाई को हो गई थीं मोहताज
'परिवार में मानसिक स्वास्थ्य पर आम हो गई है चर्चा'
उन्होंने कहा, "पिछले कुछ सालों में हम कई बार बैठकर बातें करते हैं। पिछले साल से आयरा ने मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता फैलाना शुरू कर दिया था और मैं फिर से लोगों की नजरों में आने लगा। मैं अपनी यात्रा के बारे में बात करने लगा। अब मजे की बात ये है कि हम एक साथ मिलते हैं, तो मानसिक स्वास्थ्य, चेतना और स्वास्थ्य से जुड़े पैटर्न के बारे में बात करते हैं। उन्होंने कहा कि अब यह एक सामान्य सी चीज बन गई है और सब एक दूसरे के मानसिक तनावों को समझने और उन्हें मानसिक रूप से स्वस्थ्य रखने में मदद करने लगे हैं।"
Aruna Vasudev: 'एशियाई सिनेमा की मां' अरुणा वासुदेव ने दुनिया को कहा अलविदा, शोक में डूबा फिल्म जगत
आखिरी बार साल 2015 में आए थे नजर
बात करें इमरान के वर्क फ्रंट की, तो उन्हें आखिरी बार साल 2015 में फिल्म 'कट्टी बट्टी' में देखा गया था। इस फिल्म के बाद वह निर्देशक अब्बास टायरवाला की जासूसी थ्रिलर में नजर आने वाले थे, लेकिन बाद में इसे रोक दिया गया। हालांकि, बाद में अभिनेता ने इस पर खुशी जतायी थी और कहा था कि वह ऐसा किरदार नहीं करना चाहते, जो बंदूक से समस्याओँ का समाधान करता हो। कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि इमरान एक कॉमडी फिल्म से वापसी करने वाले हैं, जिसका नाम 'हैप्पी पटेल' बताया गया है।
Yash Johar Birth Anniversary: साधारण नौकरी से धर्मा प्रोडक्शन तक तय किया सफर, फिल्मी है यश जौहर की कहानी