International Kissing Day: किस सीन शूट करने के लिए इस एक्ट्रेस को मिला था लीगल नोटिस, लोगों ने पूछा था सवाल
International Kissing Day And Bollywood: आज पूरी दुनिया में इंटरनेशनल किसिंग डे (विश्व चुम्बन दिवस) मनाया जा रहा है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि किस अभिनेत्री को किस सीन के लिए लीगल नोटिस मिला था?
विस्तार
हर साल छह जुलाई को इंटरनेशनल किसिंग डे (विश्व चुम्बन दिवस) मनाया जाता है। पहले यह चलन यूनाइटेड किंगडम में शुरू हुआ। 2000 के दशक में इसे पूरी दुनिया ने अपनाया। बॉलीवुड में भी किस सीन का चलन है। कई फिल्में ऐसी हैं जो बिना किस सीन के पूरी नहीं होती। हालांकि बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें फिल्म में किस करने के लिए लीगल नोटिस मिला था।
किस सीन के लिए मशहूर हैं ये कलाकार
बॉलीवुड में कई अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं जो किस सीन के लिए जाने जाते हैं। इसमें इमरान हाशमी का नाम सबसे ऊपर आता है। अपने करियर के शुरुआत में उन्होंने अपनी पहचान सीरियल किसर के तौर पर बनाई। मल्लिका शेरावत को भी किस सीन के लिए जाना जाता है। फिल्मों में करीना कपूर, करिश्मा कपूर और आलिया भट्ट ने भी किस सीन किए हैं।
हालांकि आपने कभी ऐसा नहीं सुना होगा कि किसी कलाकार को किस सीन करने के लिए नोटिस मिला हो। हालांकि ऐश्वर्या राय के साथ ऐसा हुआ। उन्हें किस सीन के लिए लीगल नोटिस मिला था।
किस सीन के लिए ऐश्वर्या को मिला था नोटिस
आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय ने फिल्म 'धूम 2' में ऋतिक रोशन के साथ कई किस सीन किए। फिल्म में उनके किस सीन से काफी विवाद हुआ। हैरत तो तब हो गई जब उन्हें फिल्म में किस सीन शूट करने के लिए लीगल नोटिस मिला। ऐश्वर्या ने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था। डेली मेल से बातचीत में ऐश्वर्या राय ने बताया 'मैंने धूम 2 में एक बार ऐसा (किस सीन) किया था और यह एक सामयिक मुद्दा बन गया था। आपको जानकर हैरत होगी, लेकिन मुझे वास्तव में देश के कुछ लोगों से कुछ कानूनी नोटिस मिले थे।
यह खबर भी पढ़ें: Rajesh Khanna: जब राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन पर लगाए थे गंदी राजनीति करने के इल्जाम, जानें पूरा मामला
लोगों ने ऐश्वर्या से पूछा सवाल
नोटिस में कहा गया था, 'आप मशहूर हैं, आप हमारी लड़कियों के लिए एक उदाहरण हैं, आपने अपनी जिंदगी को अच्छी तरीके से जिया है। वह लोग आपके स्क्रीन पर ऐसा करने से सहज नहीं हैं, तो आपने ऐसा क्यों किया?'
इस मामले पर ऐश्वर्या ने कहा था बहुत से कलाकारों ने फिल्मों में किस किया है और ऐसा करना जारी रखा है, लेकिन सार्वजनिक रूप से प्यार जताना अभी भी भारतीय संस्कृति में उतना आम नहीं है। हमारे सिनेमा में कलाकारों को भी स्क्रीन पर किस करते हुए बहुत कम ही सहज देखा जाता है।
ऐश्वर्या का काम
इस बीच ऐश्वर्या को आखिरी बार 'पोन्नियिन सेलवन 2' में देखा गया था। फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया था। यह तमिल ऐतिहासिक एक्शन-ड्रामा थी। इसमें विक्रम, रवि मोहन, कार्थी, त्रिशा कृष्णन, जयराम, प्रभु, आर. सरथकुमार, शोभिता धुलिपाला, ऐश्वर्या लक्ष्मी और विक्रम प्रभु जैसे कलाकार थे। फिल्म में ऐश्वर्या के अभिनय के लिए तारीफ हुई।