Isha Malviya: बारिश के मौसम में डेटिंग के लिए बेकरार दिखीं ईशा मालवीय, बोलीं- 'बदल गया है जमाना, अब असली मजा…'
Viral Video: हाल ही में एक्ट्रेस ईशा मालवीय का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पैपराजी से डेटिंग पर जाने की इच्छा जता रही हैं। देखें वीडियो।

विस्तार
टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय अक्सर अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब अभिनेत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें उन्हें डेटिंग के लिए बेकरार देखा जा सकता है। इस पर यूजर्स प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। चलिए देखते हैं वायरल वीडियो।

क्या है वायरल वीडियो?
ईशा मालवीय जिन्होंने 'बिग बॉस 17' से काफी प्रसिद्धि पाई थी। अभिनेत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें उन्हें गोल्डन मोतियों से सजी हुई ड्रेस पहने देखा जा सकता है। वीडियो में एक्ट्रेस पैपराजी से बात करती हुई नजर आ रही हैं। ईशा ने कहा, 'टपरी पे ही तो मजा है, गया वो स्टारबक्स वाला जमाना।' इसके जवाब में पैप्स में ने कहा कि पड़ोस में ही एक एक टपरी है और बारिश में वहां चाय पीने में बहुत मजा आता है। इसके बाद अभिनेत्री ने कहा कि आजतक वह एक भी डेट पर नहीं गई है। फिर पैप्स ने जवाब दिया की उनकी पहली डेट मीडिया वालों के साथ होगी।
A post shared by Instant Bollywood Videos (@instantbollywoodvideos)
नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो के वायरल होते ही नेटिंजस की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। एक यूजर ने कहा कि कितनों के साथ डेट करेंगी ये। दूसरे यूजर ने बोला कि उनकी ड्रेस उन्हें बेहद पसंद आ रही है। वहीं एक और यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि क्यूटी पाई ईशा। इसके अलावा एक अन्यू यूजर ने कहा कि टपरी वाली चाय का आनंद ही अलग होता है।
यह खबर भी पढ़ें: Dhurandhar Teaser: रणवीर सिंह के बर्थडे पर ‘धुरंधर’ का टीजर हुआ रिलीज, माधवन और अक्षय खन्ना ने चौंकाया
ईशा मालवीय के बारे में
ईशा मालवीय को 'उड़ारिया' धारावाहिक से काफी पहचान मिली। इसके अलावा एक्ट्रेस ने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है। अभिनेत्री बिग बॉस 17 में भी नजर आई थीं। इसके अलावा आपको बताते चलें कि एक्ट्रेस अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल को डेट कर चुकी हैं।