Charlie Kirk: चार्ली किर्क की हत्या से ‘बेला चाओ’ का क्या है कनेक्शन? सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ से पॉपुलर हुआ सॉन्ग
Song Bella Ciao: अमेरिकी राजनेता चार्ली किर्क की कुछ दिन पहले गोली माकर हत्या कर दी गई। इस हत्या से अचानक एक इटेलियन सॉन्ग ‘बेला चाओ’ का नाम भी जुड़ गया है। इस सॉन्ग का चार्ली किर्क की हत्या से क्या कनेक्शन है। सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ के अलावा यह कहां-कहां इस्तेमाल हुआ? जानिए।

विस्तार
यूटा के गवर्नर स्पेंसर कॉक्स ने हाल ही में बताया है कि चार्ली किर्क की हत्या में इस्तेमाल की गई बंदूक के साथ मिली एक बिना चली गोली के खोल पर एक इटेलियन सॉन्ग ‘बेला चाओ’ लिखा मिला। कुछ दिन पहले यूटा में रहने वाले 22 साल के टायलर रॉबिन्सन ने कथित तौर पर स्नाइपर शॉट से चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या कर दी है। टायरल को गिरफ्तार किया गया है।

सीरीज-वीडियो गेम में इस्तेमाल हुआ यह गाना
चार्ली किर्क की हत्या के मामले में अन्य गोली भी मिली, जो इस्तेमाल नहीं हुई, इस पर ही सॉन्ग ‘बेला चाओ’ लिखा था, यह इटेलियन सॉन्ग विरोध करने के लिए इस्तेमाल होता है। दमन करने वालों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कई वर्षों से इस गाने का इस्तेमाल किया जा रहा है। बताते चलें कि ‘बेला चाओ’ 19वीं सदी का पॉपुलर इटेलियन सॉन्ग है। साल 2017 में सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ में भी इस गाने को इस्तेमाल किया गया है। एक बैंक से रुपये चोरी करने की कहानी इसमें दिखाई गई थी। लेकिन इस पैसे का इस्तेमाल चोर, अच्छे कामों के लिए करते हैं। ‘मनी हाइस्ट’ के अलावा गाना ‘बेला चाओ’ एक वीडियो गेम फर्स्ट पर्सन शूटर गेम फॉर क्राई 6’ में भी सुनने को मिला था।
इतिहास से जुड़ते हैं गाने के तार
19वीं सदी में इटली में मजूदरों ने यह गीत सत्ता के विरोध में गाया था। द्वितीय विश्व युद्ध में नाजियों के खिलाफ इस गाने को गाया गया। दुनिया भर में इन दिनों जहां कहीं भी विरोध प्रदर्शन होते हैं, वहां ‘बेला चाओ’ गाना सुनने को मिल जाता है।