सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Jimmy Shergill Birthday special know about his film acting and personal life

एक्टिंग के खिलाफ था जिम्मी शेरगिल का परिवार, बाल कटवाने पर पिता ने बंद की बात; छोटे किरदारों से मिली पहचान

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सिराजुद्दीन Updated Wed, 03 Dec 2025 09:05 AM IST
सार

Jimmy Shergill Birthday Special: सिख परिवार में जन्मे जिम्मी शेरगिल आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। परिवार के खिलाफ जाकर उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। आज वह पंजाबी और बॉलीवुड के बड़े एक्टर हैं।

विज्ञापन
Jimmy Shergill Birthday special know about his film acting and personal life
जिम्मी शेरगिल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिम्मी शेरगिल आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह बॉलीवुड के ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने फिल्मों में चुनिंदा किरदार किए हैं। परिवार के खिलाफ जाकर उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा। शुरुआत में उन्हें फिल्मों में छोटे लेकिन दमदार किरदार मिले। इन किरदारों की तारीफ हुई और इनसे उन्हें पहचान मिली। बॉलीवुड के साथ उन्होंने पंजाबी फिल्मों में खूब नाम कमाया है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
Trending Videos

पिता ने वर्षों तक बात नहीं की
3 दिसंबर साल 1970 को जन्मे जिम्मी शेरगिल सिख परिवार से आते हैं। इसलिए वह बचपन से पगड़ी पहनते थे। कॉलेज के दिनों में वह हॉस्टल में रहते थे। ऐसे में उन्हें हर रोज पगड़ी पहनना और उसे धोने में काफी दिक्कत आती थी। इसलिए उन्होंने अपनी पगड़ी हटा दी थी और बाल भी कटवा दिए थे। उनके इस फैसले से पिता नाराज हो गए थे। बताया जाता है कि जिम्मी शेरगिल के पिता ने उनसे तकरीबन डेढ़ साल तक बात नहीं की थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

परिवार एक्टर बनने के खिलाफ था
जिम्मी शेरगिल आज बॉलीवुड के मशहूर एक्टर हैं। हालांकि एक वक्त ऐसा था जब उनका परिवार उनके एक्टर बनने के खिलाफ था। दरअसल जिम्मी सिख परिवार से आते हैं। उनका परिवार चाहता था कि वह अपने रीति रिवाजों को न भूलें। जिम्मी शेरगिल जब 20 साल के थे तब वह अपने कजिन के यहां दिल्ली शिफ्ट हो गए थे। उनके कजिन ने ही उन्हें फिल्मों में हाथ आजमाने की सलाह दी। इसके बाद जिम्मी मुंबई चले आए। यहां उन्हें फिल्म 'माचिस' में काम करने का मौका मिला।

Jimmy Shergill Birthday special know about his film acting and personal life
जिम्मी शेरगिल - फोटो : सोशल मीडिया
जिम्मी शेरगिल को शुरुआत में मिले छोटे रोल
जिम्मी शेरगिल ने साल 1996 में फिल्म 'माचिस' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसमें उन्होंने जयमाल सिंह का छोटा किरदार निभाया था। इसके बाद वह फिल्म 'जहां तुम ले चलो' में नजर आए। हालांकि उन्हें इन फिल्मों से बहुत ज्यादा पहचान नहीं मिल सकी।

8 घंटे की शिफ्ट वाली मांग पर राणा दग्गुबाती और दुल्कर सलमान ने दिए रिएक्शन, कहा- यह कोई फैक्ट्री नहीं

'मोहब्बतें' और 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' से मिली पहचान
साल 2000 में जिम्मी शेरगिल ने शाहरुख खान की फिल्म 'मोहब्बतें' में सपोर्टिंग किरदार निभाया। वह इसमें एक कॉलेज स्टूडेंट बने थे। इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड में पहचान दिलाई। इसमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई। साल 2003 में जिम्मी शेरगिल ने संजय दत्त की फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में एक छोटा लेकिन दमदार किरदार निभाया। उनके इस किरदार की भी काफी तारीफ हुई।

Jimmy Shergill Birthday special know about his film acting and personal life
जिम्मी शेरगिल - फोटो : सोशल मीडिया
पंजाबी इंडस्ट्री में बड़ा नाम
हिंदी सिनेमा में बेहतरीन एक्टर के तौर पर जाने जाने वाले जिम्मी शेरगिल ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। उन्होंने साल 2005 में 'यारां नाल बहारां' से पंजाबी फिल्मों में डेब्यू किया। इसके बाद वह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन गए। उन्होंने पंजाबी में 'धरती', 'शरीफ', 'दाना-पानी' और 'आ गए मुंडे यूके दे' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया। उन्हें 'मेल करा दे रब्बा' के लिए बेहतरीन एक्टर का अवॉर्ड दिया गया।

इन फिल्मों से रीबूट हुआ करियर
जिम्मी शेरगिल ने साल 2011 में फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में कंगना रनौत और आर माधवन के साथ बेहतरीन अदाकारी की। फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई। इसी साल वह फिल्म 'साहेब बीवी और गैंग्स्टर' में नजर आए। इन फिल्मों में काम करने के बाद उनके करियर को एक नई दिशा मिली। उन्होंने 'बुलेट राजा', 'फुगली', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' और 'मदारी' में भी शानदार अभिनय किया।

Jimmy Shergill Birthday special know about his film acting and personal life
जिम्मी शेरगिल - फोटो : सोशल मीडिया
जिम्मी शेरगिल की पर्सनल लाइफ
जिम्मी शेरगिल की पर्सनल लाइफ काफी फिल्मी रही है। जिम्मी शेरगिल की पत्नी प्रियंका पुरी फिल्म 'मोहब्बतें' देखकर काफी प्रभावित हुई थीं। इसके बाद वह जिम्मी से शादी करना चाहती थीं। जिम्मी और प्रियंका की मुलाकात कजिन की शादी में हुई। दोनों के बीच प्यार हुआ। जिम्मी शेरगिल ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पहली बार प्रियंका पुरी से प्यार हुआ। दोनों ने 2001 में शादी की। दोनों का एक बेटा वीर है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed