सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   june lockhart Passed away at 100 life legacy lassie lost in space hollywood icon tribute

हॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जून लॉकहार्ट का निधन, 100 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Mon, 27 Oct 2025 12:01 PM IST
विज्ञापन
सार

June Lockhart Death: हॉलीवुड अभिनेत्री जून लॉकहार्ट ने 100 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। अभिनेत्री को उनके दमदार किरदारों के लिए जाना जाता था। 

june lockhart Passed away at 100 life legacy lassie lost in space hollywood icon tribute
जून लॉकहार्ट - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जून लॉकहार्ट अब हमारे बीच नहीं रहीं। 100 साल की उम्र में उन्होंने कैलिफोर्निया के सांता मोनिका स्थित अपने घर में आखिरी सांस ली। उनके चेहरे की मुस्कान और आंखों की चमक ने पीढ़ियों तक दर्शकों का दिल जीता। जून लॉकहार्ट उन कुछ अभिनेत्रियों में से थीं जिन्होंने सिनेमा के स्वर्ण युग से लेकर आधुनिक टीवी युग तक, हर दौर में अपनी पहचान बनाए रखी। जून की मौत नेचुरल तरीके से बताई जा रही है। 



जून लॉकहार्ट का बैकग्राउंड
जून का जन्म एक फिल्मी माहौल में हुआ था। पिता जीन लॉकहार्ट और मां कैथलीन लॉकहार्ट दोनों ही लोकप्रिय कलाकार थे। ऐसे माहौल में कला उनके लिए सांस लेने जैसा सहज थी। बचपन में ही उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें पर्दे पर अपनी पहचान बनानी है। 1938 में परिवार के साथ उन्होंने 'अ क्रिसमस केरोल' से अपने करियर की शुरुआत की और पहले ही प्रोजेक्ट से दर्शकों को उन्हें इंप्रेस किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: 'कांतारा चैप्टर 1' में डबल रोल में थे ऋषभ शेट्टी, तीन बार फिल्म देखने पर भी नहीं पहचान पाए फैंस; देखें वीडियो

जून के किरदारों को किया गया पसंद
1950 और 60 के दशक में जून लॉकहार्ट टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम बन चुकी थीं। सीरीज 'लेजी' में उन्होंने रुथ मार्टिन का किरदार निभाया जिसे दर्शकों ने काफी प्यार दिया। इस किरदार ने जून को घर-घर पहुंचा दिया। लेकिन उनका सफर यहीं नहीं रुका। 'लोस्ट इन स्पेस" में उन्होंने एक ऐसी मां का रोल निभाया। उनके अभिनय की सहजता और भावनाओं की गहराई ने उन्हें दर्शकों के दिलों में अमर कर दिया।

जून लॉकहार्ट के प्रोजेक्ट्स
जून लॉकहार्ट ने 'वैगन ट्रेन', 'गन्समोेक', 'शी-वुल्फ ऑफ लंदन' और 'रॉहाइड' जैसे अनगिनत मशहूर टीवी शो में काम किया। अपने हर किरदार के साथ वो फैंस की चहेती बन गई। उनके परिवार ने बताया कि जून अपने जीवन के आखिरी दिनों तक बेहद खुशमिजाज रहीं। जून लॉकहार्ट का जाना हॉलीवुड के एक युग का अंत है। उन्होंने सिर्फ किरदार नहीं निभाए, बल्कि उन्होंने दर्शकों को भावनाओं की दुनिया से जोड़ दिया। उनकी मुस्कान में ममता थी, आंखों में कहानियां थीं और उनकी हर अदाकारी में जिंदगी की सच्चाई झलकती थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed