सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   kamal amrohi meena kumari land dispute case court issues order eviction

Meena Kumari: कौन बनेगा मीना कुमारी की करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक? विवाद पर 34 साल बाद आया कोर्ट का फैसला

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Mon, 26 May 2025 02:10 PM IST
सार

Meena Kumari Land Dispute: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रहीं मीना कुमारी और उनके पति कमाल अमरोही के पक्ष में कोर्ट ने आदेश जारी किया है। आखिर किस मामले में कमाल अमरोही और दिवंगत अभिनेत्री को राहत मिली है, चलिए आपको बताते हैं। 

विज्ञापन
kamal amrohi meena kumari land dispute case court issues order eviction
मीना कुमारी - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में स्थित एक बहुचर्चित जमीन विवाद में आखिरकार तीन दशकों बाद न्याय का पलड़ा कमाल अमरोही और मीना कुमारी के पक्ष में झुक गया है। 26 मई को सामने आए इस फैसले में कोर्ट ने कोजीहोम को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी को छह महीने के भीतर जमीन खाली करने का आदेश दिया है।

Trending Videos

क्या है पूरा मामला?
दरअसल 1959 में दिग्गज फिल्मकार कमाल अमरोही और ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी ने मुंबई के बांद्रा स्थित पाली हिल इलाके में करीब 11,000 वर्ग गज जमीन खरीदी थी। बाद में 1966 में इस जमीन को कोजीहोम हाउसिंग सोसाइटी को किराए पर दिया गया, ताकि वहां रिहायशी इमारतें बनाई जा सकें। तय किराया महज 8,835 हर महीने रखा गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

जमीन की वापसी की उठाई मांग
लेकिन समय के साथ यह समझौता विवाद का कारण बन गया। आरोप है कि सोसाइटी ने समय पर किराया नहीं चुकाया और अनुबंध की कई शर्तों का उल्लंघन किया। 1990 में कमाल अमरोही ने लीज समाप्त कर दी और 1991 में कानूनी लड़ाई की शुरुआत की, जिसमें जमीन की वापसी की मांग की गई।


ये खबर भी पढ़ें: Dino Morea: मीठी नदी घोटाले मामले में डिनो मोरिया से पूछताछ, मुंबई पुलिस की EOW के दफ्तर पहुंचे एक्टर

kamal amrohi meena kumari land dispute case court issues order eviction
मीना कुमारी - फोटो : यूट्यूब

कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
करीब 34 साल तक चले इस केस में कोर्ट ऑफ स्मॉल कॉजेज की अपीलीय पीठ ने कमाल अमरोही के बेटे ताजदार अमरोही के पक्ष में फैसला सुनाया। पीठ ने माना कि सोसाइटी ने जानबूझकर किराया देने में लापरवाही बरती और बॉम्बे रेंट एक्ट की धारा 12(3) का उल्लंघन किया।

जज आशीष अयाचित और डीआर माली की बेंच ने कहा कि सोसाइटी ने अनुबंध के तहत तय किए गए किराये को लगातार न चुकाकर बड़ी लापरवाही की है और अब जमीन पर उसका कोई अधिकार नहीं रह जाता। इसलिए कोर्ट ने आदेश दिया कि सोसाइटी को छह महीने के अंदर यह जमीन खाली कर ताजदार अमरोही को सौंपनी होगी।

ये खबर भी पढ़ें: Alia Bhatt: कान के रेड कार्पेट पर आलिया ने ‘आपदा’ को बनाया अवसर, वायरल वीडियो देख जमकर तारीफ कर रहे फैंस

kamal amrohi meena kumari land dispute case court issues order eviction
मीना कुमारी - फोटो : सोशल मीडिया

हाईकोर्ट में अपील की तैयारी
हालांकि सोसाइटी ने हार नहीं मानी है और अब इस फैसले को बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रही है। सोसाइटी के सदस्यों का कहना है कि इतने लंबे समय से वो इस जमीन पर रह रहे हैं और अब अचानक इसे खाली करना उनके लिए बहुत मुश्किल है।

बॉलीवुड की विरासत मानी जाती हैं जमीन
मीना कुमारी और कमाल अमरोही की यह जमीन न सिर्फ एक संपत्ति है, बल्कि यह बॉलीवुड की एक महत्वपूर्ण विरासत भी मानी जाती है। ताजदार अमरोही के मुताबिक, यह फैसला न सिर्फ उनके लिए व्यक्तिगत जीत है, बल्कि उनके माता-पिता की विरासत को सम्मान लौटाने का एक तरीका भी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed