कैटी पेरी को किस करते दिखे कनाडा के पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो, याट से वायरल हुईं ऐसी तस्वीरें
Katy Perry And Justin Trudeau Photos: जस्टिन ट्रूडो और कैटी पेरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला।

विस्तार

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शैडो ऑफ इजरा नाम के वेरिफाइड अकाउंट से ट्रूडो और कैटी पेरी की तस्वीरें शेयर की गई हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि याट पर दोनों एक दूसरे से गले मिल रहे हैं। दावा है कि ये तस्वीरें कथित तौर पर सितंबर में कैलिफोर्निया के सांता बारबरा तट पर ली गई थीं।
New photos have surfaced allegedly showing Katy Perry and Justin Trudeau as a couple.
— Shadow of Ezra (@ShadowofEzra) October 11, 2025
The two were seen kissing aboard a yacht off the coast of Santa Barbara, California. pic.twitter.com/xNBhV2aKwC
एक प्रत्यक्षदर्शी ने डेली मेल को बताया 'उन्होंने अपनी याट व्हेल देखने वाली एक छोटी सी याट के पास रोकी और फिर वह आपस में मिलने लगे। मुझे तब तक पता नहीं चला कि वह किसके साथ थीं, जब तक मैंने उस आदमी की बांह पर टैटू नहीं देखा। इसके बाद मुझे तुरंत एहसास हुआ कि वह जस्टिन ट्रूडो थे।'
यह खबर भी पढ़ें: Katy Perry: कनाडा के पू्र्व पीएम जस्टिन ट्रूडो को डेट कर रहीं कैटी पेरी? डिनर डेट की तस्वीरों ने मचाई सनसनी
जस्टिन ट्रूडो और कैटी पेरी के बारे में चर्चा तब शुरू हुई जब ट्रूडो और पेरी को इसी जुलाई में एक साथ डिनर डेट पर देखा गया। इसके बाद दोनों को माउंट रॉयल पार्क में टहलते हुए देखा गया।
JUST IN: Katy Perry and Ex-Canadian Prime Minister Justin Trudeau Seen Dining Together in Montreal pic.twitter.com/Sj6IBtvCUe
— MAGAgeddon (@MAGAgeddon) July 29, 2025
हाल ही में कैटी पेरी और ऑरलैंडो ब्लूम के बीच करीब 10 साल के रिश्ते और सगाई के बाद ब्रेकअप हुआ है। दोनों अब अपनी 4 साल की बेटी डेजी डोव ब्लूम की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं। वहीं, जस्टिन ट्रूडो ने अगस्त 2023 में अपनी पत्नी सोफी ग्रेगॉयर ट्रूडो से 18 साल की शादी के बाद अलग होने की घोषणा की थी। दोनों के तीन बच्चे हैं– जेवियर, एला-ग्रेस और हैड्रियन।
यह गौरतलब है कि जस्टिन ट्रूडो और कैटी पेरी दोनों में से किसी ने भी आधिकारिक तौर पर अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है। दोनों की तस्वीरें सामने आने के बाद उनके रिश्ते की अफवाहें एक बार फिर से फैल गई हैं।