{"_id":"6889837c336846963e0bbc78","slug":"katy-perry-justin-trudeau-romance-rumors-sparks-after-montreal-dinner-photos-goes-viral-2025-07-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Katy Perry: कनाडा के पू्र्व पीएम जस्टिन ट्रूडो को डेट कर रहीं कैटी पेरी? डिनर डेट की तस्वीरों ने मचाई सनसनी","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Katy Perry: कनाडा के पू्र्व पीएम जस्टिन ट्रूडो को डेट कर रहीं कैटी पेरी? डिनर डेट की तस्वीरों ने मचाई सनसनी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Wed, 30 Jul 2025 08:01 AM IST
सार
Katy Perry And Justin Trudeau enjoy dinner: हॉलीवुड की पॉप सिंगर कैटी पेरी अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं। कनाडा के पू्र्व पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ उनकी डिनर करने की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
विज्ञापन
कैटी पेरी और जस्टिन
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
हॉलीवुड की पॉप सिंगर कैटी पेरी और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इन दिनों सुर्खियों में हैं और इसकी वजह है दोनों की साथ में डिनर डेट। मॉन्ट्रियल में दोनों को एक हाई-एंड रेस्टोरेंट में एक साथ डिनर करते और बाद में पार्क में टहलते देखा गया, जिससे सोशल मीडिया और इंटरनेशनल मीडिया में उनके बीच डेटिंग को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है।
मॉन्ट्रियल में साथ बिताया दिन
कैटी पेरी इन दिनों अपने 'लाइफटाइम्स टूर' के लिए कनाडा में हैं और इसी दौरान वो मॉन्ट्रियल पहुंचीं। वहीं, जस्टिन ट्रूडो के साथ उनकी नजदीकियां पहली बार उस वक्त चर्चा में आईं जब दोनों को दिन के समय माउंट रॉयल पार्क में टहलते हुए देखा गया। ट्रूडो ने कैजुअल जीन्स और टी-शर्ट पहनी थी, जबकि पेरी भी सिंपल लुक में थीं। इस दौरान कैटी पेरी के साथ उनका पालतू कुत्ता भी था।
ये खबर भी पढें: Box Office Collection: नहीं थम रही 'सैयारा' की जबरदस्त कमाई, जानें 'महावतार नरसिम्हा' समेत बाकी फिल्मों का हाल
दोनों ने साथ किया डिनर
इसके बाद दोनों को शाम को मॉन्ट्रियल के एक शानदार रेस्टोरेंट में एक साथ डिनर करते देखा गया। इंटरनेशनल मीडिया के सूत्रों की मानें तो दोनों ने लॉबस्टर और कई कोर्स की डिशेज एन्जॉय की और साथ में कॉकटेल का भी मजा लिया। रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी ने यहां तक बताया कि उनकी शाम बेहद खास लग रही थी।
दोनों की पर्सनल लाइफ
हाल ही में कैटी पेरी और ऑरलैंडो ब्लूम के बीच करीब 10 साल के रिश्ते और सगाई के बाद ब्रेकअप हुआ है। दोनों अब अपनी 4 साल की बेटी डेजी डोव ब्लूम की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं। वहीं, जस्टिन ट्रूडो ने अगस्त 2023 में अपनी पत्नी सोफी ग्रेगॉयर ट्रूडो से 18 साल की शादी के बाद अलग होने की घोषणा की थी। दोनों के तीन बच्चे हैं – जेवियर, एला-ग्रेस और हैड्रियन।
क्या ये सिर्फ दोस्ती है या कुछ और?
हालांकि दोनों की एक साथ मौजूदगी ने रोमांस की अटकलें तेज कर दी हैं, लेकिन जिस रेस्टोरेंट में उन्होंने डिनर किया, वहां के शेफ डैनी स्माइल्स ने बताया कि दोनों के बीच किसी भी तरह का पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन देखने को नहीं मिला। इसका मतलब ये हो सकता है कि ये सिर्फ एक दोस्ताना मुलाकात रही हो, हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों को तो अब कुछ और ही लग रहा है।
Trending Videos
मॉन्ट्रियल में साथ बिताया दिन
कैटी पेरी इन दिनों अपने 'लाइफटाइम्स टूर' के लिए कनाडा में हैं और इसी दौरान वो मॉन्ट्रियल पहुंचीं। वहीं, जस्टिन ट्रूडो के साथ उनकी नजदीकियां पहली बार उस वक्त चर्चा में आईं जब दोनों को दिन के समय माउंट रॉयल पार्क में टहलते हुए देखा गया। ट्रूडो ने कैजुअल जीन्स और टी-शर्ट पहनी थी, जबकि पेरी भी सिंपल लुक में थीं। इस दौरान कैटी पेरी के साथ उनका पालतू कुत्ता भी था।
विज्ञापन
विज्ञापन
JUST IN: Katy Perry and Ex-Canadian Prime Minister Justin Trudeau Seen Dining Together in Montreal pic.twitter.com/Sj6IBtvCUe
— MAGAgeddon (@MAGAgeddon) July 29, 2025
Katy Perry & Justin Trudeau together ?????? pic.twitter.com/KxVypMof86
— kay (@legendaarykay) July 29, 2025
ये खबर भी पढें: Box Office Collection: नहीं थम रही 'सैयारा' की जबरदस्त कमाई, जानें 'महावतार नरसिम्हा' समेत बाकी फिल्मों का हाल
दोनों ने साथ किया डिनर
इसके बाद दोनों को शाम को मॉन्ट्रियल के एक शानदार रेस्टोरेंट में एक साथ डिनर करते देखा गया। इंटरनेशनल मीडिया के सूत्रों की मानें तो दोनों ने लॉबस्टर और कई कोर्स की डिशेज एन्जॉय की और साथ में कॉकटेल का भी मजा लिया। रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी ने यहां तक बताया कि उनकी शाम बेहद खास लग रही थी।
TMZ releases photo of Katy Perry & Justin Trudeau having a drink on terrace. pic.twitter.com/GZTYgLDBKj
— Pop Crave (@PopCrave) July 29, 2025
दोनों की पर्सनल लाइफ
हाल ही में कैटी पेरी और ऑरलैंडो ब्लूम के बीच करीब 10 साल के रिश्ते और सगाई के बाद ब्रेकअप हुआ है। दोनों अब अपनी 4 साल की बेटी डेजी डोव ब्लूम की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं। वहीं, जस्टिन ट्रूडो ने अगस्त 2023 में अपनी पत्नी सोफी ग्रेगॉयर ट्रूडो से 18 साल की शादी के बाद अलग होने की घोषणा की थी। दोनों के तीन बच्चे हैं – जेवियर, एला-ग्रेस और हैड्रियन।
क्या ये सिर्फ दोस्ती है या कुछ और?
हालांकि दोनों की एक साथ मौजूदगी ने रोमांस की अटकलें तेज कर दी हैं, लेकिन जिस रेस्टोरेंट में उन्होंने डिनर किया, वहां के शेफ डैनी स्माइल्स ने बताया कि दोनों के बीच किसी भी तरह का पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन देखने को नहीं मिला। इसका मतलब ये हो सकता है कि ये सिर्फ एक दोस्ताना मुलाकात रही हो, हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों को तो अब कुछ और ही लग रहा है।