सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   katy perry justin trudeau romance rumors sparks after montreal dinner photos goes viral

Katy Perry: कनाडा के पू्र्व पीएम जस्टिन ट्रूडो को डेट कर रहीं कैटी पेरी? डिनर डेट की तस्वीरों ने मचाई सनसनी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Wed, 30 Jul 2025 08:01 AM IST
सार

Katy Perry And Justin Trudeau enjoy dinner: हॉलीवुड की पॉप सिंगर कैटी पेरी अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं। कनाडा के पू्र्व पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ उनकी डिनर करने की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। 

विज्ञापन
katy perry justin trudeau romance rumors sparks after montreal dinner photos goes viral
कैटी पेरी और जस्टिन - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हॉलीवुड की पॉप सिंगर कैटी पेरी और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इन दिनों सुर्खियों में हैं और इसकी वजह है दोनों की साथ में डिनर डेट। मॉन्ट्रियल में दोनों को एक हाई-एंड रेस्टोरेंट में एक साथ डिनर करते और बाद में पार्क में टहलते देखा गया, जिससे सोशल मीडिया और इंटरनेशनल मीडिया में उनके बीच डेटिंग को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है।
Trending Videos


मॉन्ट्रियल में साथ बिताया दिन
कैटी पेरी इन दिनों अपने 'लाइफटाइम्स टूर' के लिए कनाडा में हैं और इसी दौरान वो मॉन्ट्रियल पहुंचीं। वहीं, जस्टिन ट्रूडो के साथ उनकी नजदीकियां पहली बार उस वक्त चर्चा में आईं जब दोनों को दिन के समय माउंट रॉयल पार्क में टहलते हुए देखा गया। ट्रूडो ने कैजुअल जीन्स और टी-शर्ट पहनी थी, जबकि पेरी भी सिंपल लुक में थीं। इस दौरान कैटी पेरी के साथ उनका पालतू कुत्ता भी था।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
 

ये खबर भी पढें: Box Office Collection: नहीं थम रही 'सैयारा' की जबरदस्त कमाई, जानें 'महावतार नरसिम्हा' समेत बाकी फिल्मों का हाल

दोनों ने साथ किया डिनर 
इसके बाद दोनों को शाम को मॉन्ट्रियल के एक शानदार रेस्टोरेंट में एक साथ डिनर करते देखा गया। इंटरनेशनल मीडिया के सूत्रों की मानें तो दोनों ने लॉबस्टर और कई कोर्स की डिशेज एन्जॉय की और साथ में कॉकटेल का भी मजा लिया। रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी ने यहां तक बताया कि उनकी शाम बेहद खास लग रही थी।
 

दोनों की पर्सनल लाइफ
हाल ही में कैटी पेरी और ऑरलैंडो ब्लूम के बीच करीब 10 साल के रिश्ते और सगाई के बाद ब्रेकअप हुआ है। दोनों अब अपनी 4 साल की बेटी डेजी डोव ब्लूम की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं। वहीं, जस्टिन ट्रूडो ने अगस्त 2023 में अपनी पत्नी सोफी ग्रेगॉयर ट्रूडो से 18 साल की शादी के बाद अलग होने की घोषणा की थी। दोनों के तीन बच्चे हैं – जेवियर, एला-ग्रेस और हैड्रियन।

क्या ये सिर्फ दोस्ती है या कुछ और?
हालांकि दोनों की एक साथ मौजूदगी ने रोमांस की अटकलें तेज कर दी हैं, लेकिन जिस रेस्टोरेंट में उन्होंने डिनर किया, वहां के शेफ डैनी स्माइल्स ने बताया कि दोनों के बीच किसी भी तरह का पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन देखने को नहीं मिला। इसका मतलब ये हो सकता है कि ये सिर्फ एक दोस्ताना मुलाकात रही हो, हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों को तो अब कुछ और ही लग रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed