Sooraj Pancholi: ‘ऐसी फिल्म करना चाहता था, जिससे सम्मान मिले’, ‘केसरी वीर’ से वापसी करने पर बोले सूरज पंचोली
Kesari Veer: ‘केसरी वीर’ से फिर से फिल्मों में लौट रहे अभिनेता सूरज पंचोली ने अपने करियर को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वो कैसी फिल्म का इंतजार कर रहे थे।


विस्तार
वेटरन एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे और अभिनेता सूरज पंचोली इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘केसरी वीर’ को लेकर चर्चाओं में बने हैं। फिल्म इसी महीने रिलीज होने वाली। इस बीच सूरज पंचोली ने अपने करियर को लेकर बात की। साथ ही अभिनेत्री जिया खान की मौत के मामले के बाद आई मुश्किलों पर भी खुलकर बात की।
सूरज ने बताया कैसी फिल्म करना चाहते थे
पीटीआई के साथ अपनी हालिया बातचीत में सूरज पंचोली ने कहा, “मैं कई स्क्रिप्ट सुन रहा था, लेकिन मैं ऐसी फिल्म करना चाहता था जिससे मुझे सम्मान मिले। जो भी कैमरे के पीछे या सामने काम करता है, वे सभी बहुत मेहनत करते हैं। जब आपके काम की सराहना नहीं होती है, तो आप वास्तव में निराश महसूस करते हैं। इसलिए मैं ऐसी फिल्म करना चाहता था, जिसके बारे में लोग कहें कि ठीक है, शायद सूरज सक्षम है।”
‘केसरी वीर’ को मैंने खुले दिमाग से किया
अभिनेता ने आगे कहा, “मैं फिल्मों में काम शुरू करने से पहले अपनी जिंदगी को पटरी पर लाना चाहता था। मैं एक दिन बैठा और अपने माता-पिता से बात की। मैंने कहा कि मुझे यह काम पूरा करने दीजिए, मैं बाद में काम करूंगा। मैं जो चाहूंगा करूंगा, लेकिन पहले मुझे यह काम पूरा करने दीजिए। भगवान का शुक्र है कि मैं यह सब अब कर चुका हूं। ‘केसरी वीर’ पहली फिल्म है जिसे मैंने नए, खुले और केंद्रित दिमाग से किया है। मैं केवल इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं कि कैसे प्रदर्शन करना है। अच्छी चीजों में समय लगता है।”
यह खबर भी पढ़ें: Amit Sial: स्ट्रगल के दिनों को याद नहीं करते अमित, बोले- सोचकर आया था कि भूखा रहूंगा लेकिन एक्टिंग करूंग

फिर से शुरूआत करने के लिए ‘केसरी वीर’ से बेहतर कुछ नहीं हो सकता
अथिया शेट्टी के साथ फिल्म ‘हीरो’ से अपने करियर की शुरूआत करने वाले सूरज पंचोली अब ‘केसरी वीर’ में अथिया के पिता सुनील शेट्टी के साथ नजर आ रहे हैं। इस पर सूरज का कहना है, “अथिया ने ‘हीरो’ में मेरे पिता के साथ काम किया और अब मैं सुनील सर के साथ काम कर रहा हूं। इसलिए, यह सब वापस आ रहा है। मेरे लिए अपने जीवन को फिर से शुरू करने के लिए इस फिल्म से बेहतर कुछ नहीं है।
23 मई को रिलीज होगी ‘केसरी वीर’
‘केसरी वीर’ में सूरच पंचोली के साथ सुनील शेट्टी, आकांक्षा शर्मा और विवेक ओबेरॉय भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। प्रिंस धीमन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।
यह खबर भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par: फैंस का इंतजार खत्म, आ रहा आमिर की ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर; जानें कब और कहां होगा रिलीज
जिया खान के आत्महत्या करने के मामले में जुड़ा था नाम
सूरज पंचोली पर 2013 में अपनी गर्लफ्रेंड जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था। मुंबई की एक विशेष सीबीआई अदालत ने सबूतों की कमी का हवाला देते हुए 2023 में उन्हें बरी कर दिया।