‘केजीएफ’ फेम एक्टर हरीश राय को श्रद्धांजलि देने पहुंचे यश, ‘रॉकी भाई’ को देख फूट-फूटकर रोया अभिनेता का बेटा
KGF Movie Actor Yash At Harish Rai Funeral: दक्षिण भारतीय अभिनेता यश अपनी फिल्म ‘केजीएफ’ के को-एक्टर रहे हरीश राय के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। यश को देखकर हरीश का बेटा खूब रोया। दुख के इस पल में यश अपने को-एक्टर के परिवार के साथ खड़े दिखे।
विस्तार
फिल्म ‘केजीएफ’ में यश के साथ एक्टर हरीश राय भी नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने चाचा नाम का एक दमदार किरदार निभाया था। गुरुवार को 63 साल की उम्र में कैंसर से लड़ते हुए हरीश का निधन हुआ। सोशल मीडिया पर हरीश राय के अंतिम दर्शन के लिए ‘केजीएफ’ के रॉकी भाई यानी यश भी नजर आए। इस मौके पर वह काफी इमोशनल दिखे। हरीश का बेटा भी उनको देखकर भावुक हो गया।
हरीश के बेटे को चुप कराते दिखे यश
सोशल मीडिया पर हरीश राय के अंतिम दर्शन एक वीडियो वायरल हैं। यश अपने को-एक्टर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। ‘केजीएफ’ एक्टर को देख हरीश राय का बेटा रोने लगा। वह भावुक होकर बहुत सी बातें यश को कहता दिखा। ‘रॉकी भाई’ के नाम से मशहूर यश भी हरीश के बेटे को चुप कराते नजर आए। हरीश के पार्थिव शरीर को देखकर यश भी बहुत दुखी दिखे।
. @TheNameIsYash Boss expressed his condolences and paid last respects to Harish Roy 🙏 pic.twitter.com/DQEfldei5n
— Shashi Yashᵀᵒˣᶦᶜ (@ShashiYash20) November 6, 2025
ये खबर भी पढ़ें: राजामौली-महेश बाबू की ‘एसएसएमबी 29’ से सामने आया पृथ्वीराज सुकुमारन का फर्स्ट लुक, निभाएंगे यह खतरानाक किरदार
'केजीएफ' में निभाया था चाचा का अहम किरदार
लगभग 30 साल के एक्टिंग करियर में हरीश ने 60 से अधिक फिल्मों में काम किया। लेकिन उन्हें पाॅपुलैरिटी यश स्टारर ‘केजीएफ: चैप्टर 1’ और ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ के जरिए मिली। निर्देशक प्रशांत नील और अभिनेता यश की इस ब्लॉकबस्टर मूवी में उन्होंने 'चाचा' नाम का किरदार निभाया था। यह किरदार फिल्म के लीड कैरेक्टर रॉकी (यश) भाई के बेहद करीब था।