Kiku Sharda: कपिल का शो छोड़ने वाले हैं कीकू? कॉमेडियन ने खुद बताई कृष्णा के साथ झगड़े की पूरी सच्चाई
Kiku Sharda On The Great Indian Kapil Show: कीकू शारदा कपिल शर्मा का शो छोड़ने वाले हैं? इसके पीछे की वजह सेट पर उनके और कृष्णा के बीच हुआ झगड़ा है। अब इन सभी चर्चाओं पर खुद कीकू ने प्रतिक्रिया देते हुए इनके पीछे की सच्चाई बताई है।

विस्तार
कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ इन दिनों ओटीटी पर चल रहा है। शो को पसंद भी किया जा रहा है। हालांकि, इन दिनों एक चर्चा काफी जोरों से चल रही है कि शो का अहम हिस्सा रहने वाले कीकू शारदा कपिल का शो छोड़ने वाले हैं। वहीं इससे पहले बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कीकू और कृष्णा कपिल के सेट पर शूट के दौरान झगड़ते नजर आ रहे थे। अब इस झगड़े और शो छोड़ने की चर्चाओं पर कीकू शारदा ने प्रतिक्रिया दी है।

ये बंधन कभी नहीं टूटेगा
कीकू शारदा ने तमाम तरह की चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने कृष्णा अभिषेक के साथ अपनी एक तस्वीर साझा किया है। जिसमें दोनों चार्ली चैपलिन के आउटफिट में नजर आ रहे हैं और दोनों होठों पर अपनी उंगली रखे हुए चुप रहने का इशारा कर रहे हैं। इस तस्वीर पर लिखा है ‘एक कभी न खत्म होने वाली कहानी।’ वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए कीकू ने कैप्शन में लिखा, ‘ये बंधन कभी नहीं टूटेगा। यह झगड़ा बस एक मजाक था।’
मैं हमेशा इस परिवार का हिस्सा रहूंगा
इस दौरान कीकू ने कपिल का शो छोड़ने की चर्चाओं पर भी विराम लगाते हुए असलियत बताई है। उन्होंने अपने कैप्शन में आगे लिखा है, ‘इन सब गॉसिप और अफवाहों में मत पड़ो कि मैंने द ग्रेट इंडियन कपिल शो छोड़ दिया है। मैं हमेशा इस शो और इस परिवार का हिस्सा रहूंगा। इसलिए ये सब छोड़ो और जाओ नेटफ्लिक्स पर शो देखो। सिर्फ 3 एपिसोड बाकी हैं।’
जल्द खत्म होने वाला कपिल के शो का ये सीजन
कीकू की प्रतिक्रिया के बाद साफ है कि न तो उनका कृष्णा से कोई झगड़ा हुआ है और न ही वो शो छोड़ रहे हैं। हालांकि, सिर्फ तीन एपिसोड बचे हैं वाली बात बोलकर उन्होंने यह जरूर स्पष्ट कर दिया है कि कपिल के शो का ये सीजन भी जल्द ही खत्म होने वाला है। आज आने वाले शो के लेटेस्ट एपिसोड में अभिनेता सुनील शेट्टी और संजय दत्त एक साथ नजर आएंगे।

ऐसे शुरू हुई थीं दोनों के झगड़े की चर्चाएं
कीकू के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ छोड़ने की अफवाहें तब शुरू हुईं जब कृष्णा के साथ उनकी लड़ाई का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया। पर्दे के पीछे दोनों के बीच तीखी नोकझोंक होती दिखी थी। क्लिप में कीकू कहते हैं कि ‘क्या मैं टाइमपास कर रहा हूं?’ इस पर कृष्णा जवाब देते हैं कि तो फिर ठीक है आप कर लो। मैं जाता हूं यहां से।’ तब कीकू कहते हैं कि बात ये है कि मुझे बुलाया है तो मैं अपना खतम कर लूं ना पहले। तब कृष्णा कहते हैं कि मैं आपसे प्यार करता हूं और आपका सम्मान करता हूं, मैं अपनी आवाज नहीं उठाना चाहता। जिस पर कीकू ने जवाब दिया, ‘आवाज उठाने की बात नहीं है, आप इसको गलत तरीके से ले जा रहे हैं।’ इस वीडियो के सामने आने के बाद ही दोनों के झगड़े और शो छोड़ने की बात सामने आई थी।
अब इस नए शो में नजर आएंगे कीकू
कीकू एक नए रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आएंगे। इसमें 15 प्रतियोगी शामिल हैं, जिनमें अर्जुन बिजलानी, कुब्रा सैत, धनश्री वर्मा, आदित्य नारायण और आरुष भोला शामिल हैं। यह शो अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीमिंग कर रहा है और इसे शार्क टैंक फेम अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं।