बार एग्जाम की तैयारी पर भावुक हुईं किम कार्दशियन, शेयर किया नया वीडियो; बोलीं- फिर करेंगी कड़ी मेहनत
Kim Kardashian: हॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल किम कार्दशियन बीते दिनों बार एग्जाम में असफल हो गई थीं। अब उन्होंने परीक्षा के कुछ हफ्ते पहले का एक वीडियो साझा किया है। इसमें वो भावुक भी नजर आ रही हैं।
विस्तार
किम कार्दशियन पिछले कुछ महीनों से वकील बनने के लिए कैलिफोर्निया बार एग्जाम की तैयारी कर रही थीं। लेकिन परिणाम उनके पक्ष में नहीं आया और वो असफल हो गईं थीं, जिसकी जानकारी उन्होंने दी थी। अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा किया है। इसमें एक्ट्रेस ने परीक्षा के कुछ हफ्तों पहले अपनी तैयारियों की झलक दिखाई है। देखें वीडियो।
अभिनेत्री ने की थी कड़ी मेहनत
एक्ट्रेस किम कार्दशियन ने बार परीक्षा से दो सप्ताह पहले का वीडियो साझा किया है। इसमें उन्होंने उस दौरान के पढ़ाई के प्रेशर और अपने स्वास्थ्य का भी जिक्र किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने पीठ दर्द और डिस्क जैसी समस्याओं को शामिल किया। अभिनेत्री ने बताया कि इन बाधाओं के बावजूद, उन्होंने अपने लक्ष्य को प्राप्त करने पर अपना ध्यान केंद्रित रखा। वीडियो में एक्ट्रेस ने परीक्षा से एक दिन पहले बोला- ‘मुझे हर चीज बहुत अच्छी लग रही है। मेरा शरीर अच्छा महसूस कर रहा है, पिछले दिनों की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर। मुझे अच्छा लग रहा है, मानो मैं पूरी तरह तैयार हूं।’
7 नवंबर को निराश हुई, लेकिन…
इस वीडियो को साझा करते हुए किम कार्दशियन ने कैप्शन में लिखा, ‘मैंने इस सफर के बारे में आपके साथ बहुत कुछ साझा किया है। इस गर्मी में मैंने पढ़ाई के आखिरी दो हफ्तों को रिकॉर्ड किया है। उतार-चढ़ाव और बीच की हर बात।’ आगे उन्होंने कहा, ‘7 नवंबर को मुझे पता चला कि मैं बार की परीक्षा पास नहीं कर पाई। यह निराशाजनक था, लेकिन यह अंत नहीं था। यह सपना मेरे लिए इतना मायने रखता है कि मैं इससे दूर नहीं जा सकती, इसलिए मैं पढ़ाई जारी रखूंगी, सीखता रहूंगी, और तब तक खुद को निखारता रहूंगी जब तक मैं वहां तक नहीं पहुंच जाती।’
यह खबर भी पढ़ें: बंगलुरू कॉन्सर्ट में बदसलूकी के बाद एकॉन का नया वीडियो वायरल, 'छम्मक छल्लो' फेम सिंगर को देख चाैंक गए फैंस