Uttar Kumar: कौन हैं उत्तर कुमार? जिनपर लगे दुष्कर्म के आरोप; सिर्फ एक्टर नहीं, लेखक के रूप में भी है पहचान
Who Is Uttar Kumar: हाल ही हरियाणवी फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता उत्तर कुमार को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आइए जानते हैं कि कौन हैं उत्तर कुमार।

विस्तार
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहने वाले हरियाणवी अभिनेता-निर्माता उत्तर कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनपर एक अभिनेत्री ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इसी के बाद से वो चर्चा में हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन हैं उत्तर कुमार और किन फिल्मों में किया काम।

कौन हैं उत्तर कुमार?
उत्तर कुमार एक भारतीय फिल्म अभिनेता, लेखक, निर्देशक हैं। वो मुख्य रूप से हरियाणवी फिल्मों में काम करते हैं। उत्तर कुमार का जन्म 7 अक्टूबर 1973 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के बेहता हाजीपुर गांव में हुआ था। अभिनेता ने एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन से पढ़ाई की है।
यह खबर भी पढ़ें: Mahieka Sharma: कौन हैं माहिका शर्मा? हार्दिक पांड्या के साथ जुड़ रहा नाम; विवेक ओबेरॉय के साथ कर चुकी हैं काम
इन फिल्मों में किया काम
उत्तर कुमार ने कई फिल्मों में बतौर अभिनेता, लेखक और निर्देशक के रूप में काम किया है। उन्हें अभिनय के रूप में सबसे ज्यादा पहचान 'धाकड़ छोरा' फिल्म से मिली। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। इसके अलावा उन्होंने 'बावली', 'करुणा', 'बेधड़क' आदि फिल्मों में अभिनय किया है। इतना ही नहीं उत्तर कुमार ने 'सेनापति' और 'करमवीर' जैसी फिल्मों में लेखक की भी भूमिका निभाई है। साथ ही आपको बताते चलें कि अभिनेता ने 'खटारा' और 'कंवर साहब' फिल्म का निर्देशन भी किया है।
यह खबर भी पढ़ें: Farah Khan: फराह ने सलमान खान से की बाबा रामदेव की तुलना, बोलीं- ‘वो भी 1BHK में रहते हैं और बाकियों के लिए…’
किस मामले में फंसे उत्तर कुमार?
एक्ट्रेस ने शालीमार गार्डन थाने में उत्तर कुमार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। शिकायत में कहा गया है कि अभिनेता ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया, साथ ही जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित करने का भी आरोप है। इतना ही नहीं जानकारी के मुताबिक, पहले इस मामले में मुकदमा दर्ज न होने पर पीड़िता ने लखनऊ जाकर आत्मदाह का प्रयास भी किया था।