सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Mohanlal Starrer Pan India Film Vrusshabha First Look Out Film Teaser Will Drop On 18th September

Mohanlal: सामने आया मोहनलाल की ‘वृषभा’ का फर्स्ट लुक, जानिए कब रिलीज होगा टीजर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Tue, 16 Sep 2025 11:43 AM IST
विज्ञापन
सार

Vrusshabha First Look: मोहनलाल की ‘वृषभा’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब आज फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ गया है।

Mohanlal Starrer Pan India Film Vrusshabha First Look Out Film Teaser Will Drop On 18th September
मोहनलाल - फोटो : एक्स@Mohanlal
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की आगामी फिल्म ‘वृषभा’ की पहली झलक सामने आ गई है। ‘वृषभा’ एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म की घोषणा के साथ ही फैंस इसकी एक झलक के लिए बेकरार थे। अब आज फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया है।

loader
Trending Videos

 

18 सितंबर को सामने आएगा टीजर
सामने आए फर्स्ट लुक पोस्टर में मोहनलाल इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। एक योद्धा के कपड़ों में मोहनलाल एक त्रिशूल के आकार का अस्त्र और ढाल लिए हुए हैं। इसके पीछे से सिर्फ उनकी एक आंख चमक रही है। गुस्से में निहारते मोहनलाल काफी इंटेंस लुक में दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए मोहनलाल ने कैप्शन में लिखा है, ‘युद्ध, भावनाएं और दहाड़।’ इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के टीजर रिलीज की भी डेट बता दी है। इसके मुताबिक ‘वृषभा’ का टीजर 18 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। अब फैंस को 18 सितंबर का इंतजार है।

नंदा किशोर ने किया है निर्देशन
नंदा किशोर द्वारा लिखित और निर्देशित ‘वृषभा’ एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है। ये एक मायथोलॉजी से संबंधित है। कनेक्ट मीडिया और बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ अभिषेक व्यास स्टूडियोज ने इसे पेश किया है। उम्मीद है कि इस फिल्म में एक बार फिर जबरदस्त बैटल सीक्वेंसेज और वीएफएक्स देखने को मिल सकते हैं। यह एक पैन इंडिया फिल्म है। मलयालम और तेलुगु में एक साथ शूट हुई ‘वृषभा’ हिंदी और कन्नड़ में भी रिलीज होगी। अभी फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

‘एल2 एम्पुरान’ और ‘थुडरम’ में नजर आ चुके हैं मोहनलाल
मोहनलाल इससे पहले इस साल ‘एल2 एम्पुरान’ और ‘थुडरम’ में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वो विष्णु मांचू की ‘कन्नप्पा’ में भी दिखाई दिए थे। मोहनलाल अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम’ की भी तीसरी कड़ी की घोषणा कर चुके हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed