{"_id":"68ff165cdcac364ff20cb0bb","slug":"korean-filmmaker-shing-sung-hoon-passes-away-at-the-age-of-40-know-the-details-2025-10-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"महीनों पहले हुई इस फिल्म निर्माता की मौत, बिना परिवार के ही हुआ अंतिम संस्कार; अब आई खबर से हिल गई इंडस्ट्री","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
महीनों पहले हुई इस फिल्म निर्माता की मौत, बिना परिवार के ही हुआ अंतिम संस्कार; अब आई खबर से हिल गई इंडस्ट्री
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कामेश द्विवेदी
Updated Mon, 27 Oct 2025 12:22 PM IST
विज्ञापन
सार
Filmmaker Dies: हाल ही में एक खबर आई, जिसने सभी को हैरान कर दिया। एक फिल्म निर्माता जिनका 40 वर्ष की उम्र में महीनों पहले निधन हो गया और यह खबर अब सामने आई। जानिए कौन हैं वो।
फिल्म निर्माता का निधन
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
एक खबर ने सबको चौंका दिया है। बताया जा रहा है कि इस साल के शुरू में ही एक फिल्म निर्माता का 40 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। उनकी मौत की खबर अब महीनों बाद दर्शकों के बीच आई है। रिपोर्ट्स से पता चला कि उनका अंतिम संस्कार बिना किसी परिवार या रिश्तेदारों की उपस्थिति में ही किया गया था। आइए जानते हैं उस निर्माता के बारे में।
आखिर कौन था वो फिल्म निर्माता?
जी हां, वो फिल्म निर्माता कोई और नहीं, बल्कि कोरियन इंडस्ट्री के शिन सुंग-हून थे। ओएसईएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, शिन का मई में निधन हो गया था। चूंकि उनके किसी रिश्तेदार की पहचान नहीं हो पाई थी, इसलिए उनका अंतिम संस्कार बिना किसी रिश्तेदार के ही कर दिया गया। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, और न ही किसी पूर्व स्वास्थ्य समस्या की सूचना मिली, जिससे उनकी अचानक मृत्यु से मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक नजर शिन सुंग हून के करियर पर
फिल्म निर्माता शिन सुंग हून, जिन्होंने पहली बार एक गायक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। 2022 में उन्हें 'ज्जामजा-म्योन', 'थैंक यू' फिल्म के लिए हॉलीवुड ब्लूबर्ड फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता। बाद में उन्हें 'माइनर्स' और 'गॉड्स चॉइस' के लिए लोगों की प्रशंसा मिली , जिससे उन्हें अलग पहचान दिलाई।