Kriti Sanon: यॉट की सवारी से लेकर बिकनी में पोज तक, कृति ने ऐसे किया फ्रेंच रिवेरा में एंजॉय; शेयर किया वीडियो
Kriti Sanon Throwback Video: कृति सेनन ने अपना एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो छुट्टियां बिताती और एंजॉय करती नजर आ रही हैं। देखें ये खूबसूरत वीडियो।

विस्तार
अभिनेत्री कृति सेनन इस वक्त इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हैं। फिल्मों के साथ-साथ एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में कृति फ्रेंच रिवेरा में अपनी छुट्टियां बिताने गई थीं। इस दौरान कई फोटोज और वीडियोज भी सामने आए थे, जहां अभिनेत्री एंजॉय करती नजर आई थीं। अब अभिनेत्री इन छुट्टियों से तो वापस आ गई हैं, लेकिन उन मन अभी भी वहीं लगा हुआ है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जो उनकी इन्हीं छुट्टियों का है।

थ्रो बैक वीडियो में कृति ने कराई सैर
कृति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस फ्रेंच रिवेरा में अपनी छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं। ये एक रील वीडियो है, जिसमें एक्ट्रेस के धूप में नहाती यॉट की सवारी से लेकर अलग-अलग हिस्सों में उनके घूमने और मस्ती करने के सभी पल कैद हैं। वीडियो में कृति नीले समुंदर में कभी यॉट चलाती नजर आ रही हैं, तो कभी वो क्रूज पर अपनी ड्रिंक का मजा ले रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस नियॉन गुलाबी बिकिनी और एक डिस्ट्रेस्ड सफेद श्रग पहने कैमरे के सामने पोज भी देती हैं।
बहन नुपुर की भी दिखी झलक
इस वीडियो में कृति ने अपने फैंस को जेट-स्कीइंग सहित एड्रेनालाईन से भरपूर वाटर स्पोर्ट्स की झलकियां भी दिखाई हैं। एक हाइलाइट में उनकी बहन नूपुर सेनन और दोस्त स्टेबिन बेन के साथ एक कैंडिड ग्रुप फोटो भी शामिल है। रील के अंत में कृति मुस्कुराते हुए सेल्फी लेती हैं। इस रील को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, ‘मानसिक तौर पर मैं अभी भी यहीं हूं।’ इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग थ्रोबैक भी लिखा है।
कृति की पाइपलाइन में हैं कई फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन के पास इस वक्त कई प्रोजेक्ट हैं। वो जल्द ही आनंद एल रॉय की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ धनुष प्रमुख भूमिका में दिखेंगे। इसके अलावा उन्होंने ‘कॉकटेल 2’ की भी शूटिंग शुरू कर दी है। साथ ही एक्ट्रेस की पाइपलाइन में फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित ‘डॉन 3’ भी है, जिसमें वो रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी।