सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Lakshmi Manchu reacts on betting app controversy and says that she was very worried

Lakshmi Manchu: लक्ष्मी मांचू ने ऑनलाइन सट्टेबाजी एप विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘मैं बहुत परेशान थी…’

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Sat, 13 Sep 2025 10:53 AM IST
विज्ञापन
सार

Lakshmi Manchu Betting App Controversy: साउथ एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू का नाम बीते महीने बेटिंग एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सामने आया था। इस कारण उन्हें ईडी द्वारा समन भी भेजा गया था। अब उन्होंने इसपर प्रतिक्रिया दी है। 

Lakshmi Manchu reacts on betting app controversy and says that she was very worried
लक्ष्मी मांचू - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तेलुगु अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू उस समय सुर्खियों में आ गई थीं, जब उन्हें ईडी द्वारा समन भेजा गया था। जांच एजेंसी के अनुसार इनपर कथित तौर पर अवैध तरीके से पैसा जुटाने वाले ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्स को सपोर्ट देने का आरोप था। इसी के बाद से एक्ट्रेस विवादों में घिर गई थीं। अब उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया दी है। जानिए उन्होंने क्या कहा। 

loader
Trending Videos

'देखो तो इसकी शुरुआत किसने की थी'
लक्ष्मी मांचू हाल ही में पूजा तलवार के साथ एक इंटरव्यू में शामिल हुईं। यहा उन्होंने अपने ऊपर चल रहे बेटिंग एप मामलों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "आप जानते हैं, यह ईडी की बैठक है। मुझे यह बहुत अजीब लगता है कि हमारी सरकार उस व्यक्ति के पीछे पड़ जाएगी। मैं सोचती हूं, भाई देखो तो इसकी शुरुआत किसने की थी।"

विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: Charlie Kirk: चार्ली किर्क की हत्या से ‘बेला चाओ’ का क्या है कनेक्शन? सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ से पॉपुलर हुआ सॉन्ग


केस को गलत तरीके से पेश किए जाने पर निराश
आगे उन्होंने कहा, "मैं बहुत परेशान थी, क्योंकि लोग कुछ भी बोलते हैं, हमने जो किया वो कुछ और है। बेचारे, वो तो सच में इस बात की जांच कर रहे हैं कि पैसा कहां जा रहा है। 100 और सेलिब्रिटीज ऐसा करते हैं। वो मुझे कोई और सेलिब्रिटी दिखाते हैं, जिसने ऐसा किया है और फिर मेरे पास आते हैं, है ना? ये तो बस एक मिनट की बात है।’'


इन एक्टर्स पर लगे आरोप
ईडी इन दिनों ऑनलाइन सट्टेबाजी के जरिए अवैध तरीके पैसा जुटाने मामले पर जांच कर रही है। इसी मामले के तहत लक्ष्मी मांचू के अलावा राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज और विजय देवरकोंडा जैसी कई हस्तियां जांच के दायरे में आए थे। ईडी के सोर्स के अनुसार इन सेलिब्रिटी पर जंगली रम्मी, जीतविन, लोटस365 जैसे ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्स को सपोर्ट करने का शक था। हालांकि, कई एक्टर्स ने इन एप्स का प्रचार भी किया था।  सूत्रों के अनुसार ही बैटिंग प्लेटफार्म पर अवैध सट्टेबाजी और जुए के जरिए से करोड़ों रुपये का अवैध पैसा हासिल किया गया है। अभी भी इसकी जांच चल रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed