सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   mahabharat fame actor pankaj dheer passed away no details yet

'महाभारत' फेम अभिनेता पंकज धीर का निधन, 'अर्जुन' का किरदार निभाने वाले फिरोज बोले- एक अच्छे दोस्त को खो दिया

Kiran Jain किरण जैन
Updated Wed, 15 Oct 2025 01:32 PM IST
विज्ञापन
सार

Pankaj Dheer Passed Away: 'महाभारत' फेम अभिनेता पंकज धीर का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है। बुधवार सुबह उनके निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। उनके दोस्त फिरोज खान ने फैंस को उनके निधन की जानकारी दी है।

mahabharat fame actor pankaj dheer passed away no details yet
पंकज धीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बी आर चोपड़ा की 'महाभारत' में कर्ण के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाले अभिनेता पंकज धीर का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है। अमर उजाला से इस खबर की पुष्टि 'महाभारत' में ही अर्जुन का किरदार निभाने वाले अभिनेता फिरोज खान ने की। पंकज का निधन बुधवार (15 अक्तूबर) सुबह 11:30 बजे हुआ। फिलहाल उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई हैरान है। उनका अंतिम संस्कार शाम 4:30 बजे मुंबई के विले पार्ले में किया जाएगा। 
Trending Videos


अमित बहल ने भी ANI से की पुष्टि 
उनकी मौत की खबर की पुष्टि अभिनेता अमित बहल ने भी एएनआई (ANI) से की। अमित बहल, जो पिछले तीन दशक से अधिक समय से पंकज को जानते थे, उन्होंने अपने पुराने दोस्त के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उन्हें याद करते हुए कहा कि यह खबर चौंकाने वाली और बेहद दुखद है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अमित बहल ने बताया, 'लगभग तीन साल पहले पंकज बीमार थे, लेकिन उन्होंने पूरी तरह से रिकवरी कर ली थी। वे फिर से काम पर लौट आए थे। करीब चार महीने पहले मेरी उनसे बात हुई थी, और वो बिल्कुल ठीक लग रहे थे। यह खबर मेरे लिए बेहद चौंकाने वाली है। उन्होंने वजन भी कम कर लिया था और किसी सीरियल या दूसरे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। सच कहूं तो यह हमारे लिए बहुत बड़ा झटका है... बहुत दुखद।'

दोस्त ने दी जानकारी
इस खबर के सामने आने के बाद इंडस्ट्री के दोस्त और फैंस गहरे सदमे में है। महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाने वाले और पंकज के सह अभिनेता रहे फिरोज खान ने अमर उजाला से खास बातचीत की। उन्होंने कहा, 'हां, यह सच है कि वे अब इस दुनिया में नहीं रहे। व्यक्तिगत रूप से, मैंने एक बहुत ही अच्छे दोस्त को खो दिया है। वह बेहद अच्छे इंसान थे। मैं अभी भी सदमे में हूँ और मुझे नहीं पता क्या कहना चाहिए। वह वाकई में एक अद्भुत व्यक्ति थे… फिलहाल मैं और अधिक कुछ नहीं कह सकता।'

बेटे निकितिन का पोस्ट हुआ वायरल
पंकज धीर के निधन के कुछ घंटे पहले उनके बेटे और अभिनेता निकितिन धीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था, जो अब चर्चाओं में बना हुआ है। दरअसल निकितिन ने भगवान शिव की एक तस्वीर जारी की जिसमें लिखा हुआ था- 'जो भी आ रहा है। उसे आने दो, जो रहता है उसे रहने दो, जो जाता है जाने दो और भगवान शिव का भक्त होने के नाते आगे बढ़ो ( बहुत मुश्किल है ऐसा करना )'



कैंसर के चलते हुआ निधन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंकज धीर का निधन कैंसर की वजह से हुआ। कुछ समय पहले उन्होंने कैंसर को हराया था लेकिन कुछ समय के बाद उनका कैंसर फिर से लौट आया। वो पिछले काफी समय से इसी के चलते बीमार चल रहे थे। 

mahabharat fame actor pankaj dheer passed away no details yet
पंकज धीर - फोटो : एक्स
नितिश भारद्वाज ने जताया दुख 
महाभारत में कृष्ण का किरदार निभा चुके अभिनेता नितिश भारद्वाज ने पोस्ट करते हुए दुख जाहिर किया है। उन्होंने पंकज धीर की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- 'एक न एक दिन हम सभी को इस दुनिया से जाना ही होता है, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी यह है कि हम ऐसा जीवन जिएं कि दुनिया हमें प्यार और सम्मान के साथ याद करे। टीम ‘महाभारत’ ने एक और अनमोल रत्न खो दिया है-एक ऐसे कलाकार को, जो संवेदनशील, मजबूत व्यक्तित्व वाले, उत्कृष्ट हास्यबोध और सोने जैसे दिल के मालिक थे। भारतीय साहित्यिक धरोहर के पहले ‘एंग्री यंग मैन’ अब हमारे बीच नहीं रहे। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को सद्गति और शाश्वत शांति प्राप्त हो।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Nitish Bharadwaj (@nitishbharadwaj.krishna)



किस्मत ने बना दिया महाभारत का 'कर्ण'
एक इंटरव्यू में पंकज धीर ने उस दिलचस्प किस्से को याद किया था जब उन्हें अर्जुन के किरदार के लिए सिलेक्ट किया गया था। उस समय लेखकों और पैनल के सदस्यों रही मासूम रजा, भृंग तुपकरी और पंडित नरेंद्र शर्मा ने एकमत से कहा था कि वह अर्जुन के किरदार के लिए बिल्कुल फिट हैं। उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन भी कर दिया था। लेकिन तभी चोपड़ा साहब ने कहा कि अर्जुन के रूप में उन्हें बृहन्नला (अर्जुन का नपुंसक अवतार) की भूमिका भी निभानी होगी, जिसके लिए मूंछें हटानी जरूरी हैं।

यह खबर भी पढ़ें: मूंछ न मुंडवाने की जिद ने छीन लिया था 'महाभारत' का रोल, फिर पंकज धीर को किस्मत ने बना दिया 'कर्ण'

पंकज धीर ने साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा कि उनका चेहरा मूंछों के साथ ही संतुलित दिखता है, और बिना मूंछ के उनका लुक बदल जाएगा। बी.आर. चोपड़ा ने नाराज होकर उनसे कहा, 'क्या आप वाकई एक्टर हैं? इतनी बड़ी भूमिका सिर्फ मूंछ के कारण छोड़ रहे हैं?' और इसी के साथ उन्होंने पंकज को अपने ऑफिस से बाहर जाने के लिए कह दिया।

फिल्मों में भी आ चुके थे नजर 
उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें 'सनम बेवफा', 'बादशाह' जैसी फिल्में और 'चंद्रकांता', 'ससुराल सिमर का' जैसे टीवी शो शामिल हैं। धीर ने एक निर्देशक के रूप में भी काम किया और 'माय फादर गॉडफादर' नाम की फिल्म का निर्देशन किया। उन्होंने 'अभिनय एक्टिंग एकेडमी' की स्थापना भी की।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed