{"_id":"68ef723cc869073bf50303b4","slug":"mahabharat-fame-actor-pankaj-dheer-unseen-pictures-pankaj-dheer-story-2025-10-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पंकज धीर की कहानी तस्वीरों की जुबानी, देखें 'महाभारत' से लेकर आखिरी शो तक का सफर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
पंकज धीर की कहानी तस्वीरों की जुबानी, देखें 'महाभारत' से लेकर आखिरी शो तक का सफर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Wed, 15 Oct 2025 03:37 PM IST
सार
Pankaj Dheer Unseen Pictures: पंकज धीर ने कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। आज आपको पंकज धीर के निभाए उन यादगार किरदारों की झलक तस्वीरों के जरिए दिखाते हैं।
'सौगंध', 'सनम बेवफा', 'सड़क', 'बादशाह' जैसी फिल्मों के अलावा 'चंद्रकांता', 'कानून', 'हरिश्चंद्र', 'युग' और 'ससुराल सिमर का' जैसे टीवी सीरियल्स में पंकज धीर की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीता है। अपने करियर में पंकज ने 40 से ज्यादा फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है। आज आपको तस्वीरों के जरिए उनके अभिनय करियर की खास झलक दिखाते हैं।
Trending Videos
2 of 5
पंकज धीर
- फोटो : सोशल मीडिया
'कर्ण' के किरदार में पंकज धीर
पंकज धीर का जन्म 9 नवंबर 1956 को पंजाब में हुआ। पंकज धीर को टीवी धारावाहिक 'महाभारत' में 'कर्ण' के किरदार से पहचान मिली। बी आर चोपड़ा द्वारा निर्मित और उनके पुत्र रवि चोपड़ा द्वारा निर्देशित 'महाभारत' विश्व के सर्वाधिक देखे जाने वाले धारावाहिकों में से एक है। इस सीरियल के हर एक किरदार ने दर्शकों के बीच खान पहचान हासिल की। यह तस्वीर 'महाभारत' सीरियल में पंकज के किरदार 'कर्ण' की है।
इस तस्वीर में पुनीत इस्सर-मुकेश खन्ना और पंकज धीर नजर आ रहे हैं। यह खास तस्वीर 'महाभारत' के लंदन के टूर के दौरान की है। इस तस्वीर में तीनों दोस्त एक साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
4 of 5
पंकज धीर
- फोटो : सोशल मीडिया
'चंद्रकांता'
‘चंद्रकांता’ सीरियल में पंकज धीर ने ‘राजा शिवदत्त’का किरदार निभाया। जिसे हर घर में खूब पसंद किया गया। इस टीवी सीरियल में पंकज बड़े बालों में नजर आए। 'चंद्रकांता' काफी लोकप्रिय सीरियल रहा है। 'चंद्रकांता' एक काल्पनिक टेलीविजन सीरियल है, जो आंशिक रूप से देवकी नंदन खत्री के 1888 में इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है। इसका निर्माण, लेखन, निर्माण और निर्देशन नीरजा गुलेरी ने किया था।
विज्ञापन
5 of 5
पंकज धीर
- फोटो : सोशल मीडिया
'ध्रुव तारा'
पंकज धीर ने 'ध्रुव तारा - समय सदी से परे' सीरियल में ध्रुव के पिता गिरिराज का किरदार निभाया है। गिरिराज का किरदार एक सख्त, समय का पाबंद व्यवसायी का है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।