Vettaiyan: 'वेट्टैयन' से निर्माताओं ने जारी किया डिलिटेड सीन, रजनीकांत और फहद फासिल का दिखा मस्तीभरा अंदाज
रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म 'वेट्टैयन'' बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस बीच अब निर्माताओं ने फिल्म से रजनीकांत और फहद फासिल के बीच का डिलिट किया हुआ सीन जारी किया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

विस्तार
रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म 'वेट्टैयन' इन दिनों काफी सुर्खियों में है। टीजे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित ये फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म तब से बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है। फिल्म में कई बेहतरीन कलाकार एक साथ नजर आ रहे हैं। रजनीकांत, अमिताभ बच्चन के अलावा फहद फासिल भी इस फिल्म में एक अहम भूमिका में नजर आए हैं, जिसकी काफी चर्चा भी हुई है।


'वेट्टैयन' में रजनीकांत और फहद फासिल पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में रजनीकांत ने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है। वहीं, फहद फासिल ने पुलिस के मुखबिर की भूमिका निभाई है, जो पहले चोर हुआ करता था। फिल्म अभी सिनेमाघरों में चल ही रही है और दर्शकों को बटोर पाने में सफल भी हो रही है। इस बीच फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का एक डिलिट किया हुए दृश्य रिलीज किया है।

फिल्म का ये वीडियो लाइका प्रोडक्शंस द्वारा जारी किया गया है, जिसे कंपनी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा किया गया है। इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, शिकारी की तरफ से हंसी की एक खुराक। अथियन और पैट्रिक के बीच इस डिलीट किए गए सीन का आनंद लें, वेट्टैयान का एक हल्का-फुल्का पक्ष जो आपने स्क्रीन पर नहीं देखा।” इस वीडियो क्लिप में अथियन और पैट्रिक के बीच एक मजेदार बातचीत दिखाई गई है, जिसमें अभिनेताओं की शानदार केमिस्ट्री को बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है।
A dose of humour from the hunter! 🤩 Enjoy this deleted scene between Athiyan and Patrick, a lighter side of VETTAIYAN 🕶️ you dint see on screen! ✨ #VettaiyanRunningSuccessfully 🕶️ in Tamil, Telugu, Hindi & Kannada!@rajinikanth @SrBachchan @tjgnan @anirudhofficial… pic.twitter.com/DbGvpSte47
— Lyca Productions (@LycaProductions) October 15, 2024

बता दें कि वेट्टैयन 10 अक्तूबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तबसे काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8 दिनों में 120.05 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 4 दिनों में ही 240 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली थी। निर्माताओं ने फिल्म के पोस्टर को साझा करते हुए लिखा था, "वेट्टैयन ने दुनिया भर में 240+ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अभी भी गिनती जारी है! थलाइवर का दबदबा कोई सीमा नहीं जानता। तलाश जारी है"।
Actress: इन चार टीवी अभिनेत्रियों ने अभिनय से दूरी बनाकर शुरू की व्लॉगिंग, अब अपनी शर्तो पर जी रही हैं जिंदगी

बताते चलें कि 'वेट्टैयन' एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की कहानी है, जो सिस्टम के खिलाफ लडाई लड़ता है। इसकी दमदार कहानी, बेहतरीन अभिनय और दमदार संगीत के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। वेट्टैयान का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा अमिताभ बच्चन, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, रितिका सिंह, रोहिणी, अभिरामी और दुशारा विजयन जैसे कलाकारों ने काम किया है। इस फिल्म के जरिए अमिताभ और रजनीकांत ने 32 साल बाद ऑन सक्रीन एक साथ नजर आए हैं।
Femina Miss India 2024: मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल बनीं फेमिना मिस इंडिया 2024, नंदिनी गुप्ता ने पहनाया ताज