{"_id":"68f0bb3a7f7b3726590ac897","slug":"malayalam-actress-archana-kavi-geeting-marry-with-rick-varghese-know-the-details-2025-10-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मलयालम अभिनेत्री अर्चना कवि ने की शादी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें आई सामने; जानें कौन हैं उनका पति","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
मलयालम अभिनेत्री अर्चना कवि ने की शादी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें आई सामने; जानें कौन हैं उनका पति
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कामेश द्विवेदी
Updated Thu, 16 Oct 2025 03:00 PM IST
विज्ञापन
सार
Archana Kavi Wedding: मलायलम अभिनेत्री और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना कवि ने शादी कर ली है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें सामने आई हैं।

अर्चना कवि
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मलयालम अभिनेत्री अर्चना कवि ने शादी कर ली है। उन्होंने रिक वर्गीस के साथ सात जन्मों के साथ की कशमें खाई हैं। इसकी जानकारी एंकर धन्या वर्मा ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें साझा कर दी।
अभिनेत्री अर्चना कवि ने की शादी
मलयालम एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना कवि ने रिक वर्गीस नाम के शख्स से शादी कर ली है। इस खबर की पुष्टि एंकर धन्या वर्मा ने इंस्टाग्राम पर अर्चना की शादी की तस्वीरों के साथ शेयर की। उन्होंने अर्चना और रिक की शादी की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "मेरे प्यारे की शादी हो गई।" धन्या ने इंस्टाग्राम पर रिक और अर्चना की शादी का एक वीडियो भी शेयर किया।
अर्चना की ये दूसरी शादी है।
इस खबर के आते ही अभिनेत्री को शुभकामनाएं मिल रही हैं। आपको बताते चलें कि अर्चना कवि की यह दूसरी शादी है। इससे पहले एक्ट्रेस ने कॉमेडियन अबीश मैथ्यू से शादी की थी, लेकिन 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया था और आधिकारिक रूप से अलग हो गए थे।
यह खबर भी पढ़ें: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है इस हीरो का नाम, 1 करोड़ रुपये फीस लेने वाला भारत का पहला एक्टर, जानिए कौन?
एक नजर अर्चना कवि के करियर पर
अर्चना कवि ने मलयालम फिल्मों में फिल्म 'नीलाथमारा' से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में उनके किरदार कुंजिमालु को दर्शकों द्वारा काफी सराहना मिली थी। इसके बाद अभिनेत्री ने 'मी एंड मी', 'सॉल्ट एंड पेपर' और 'हनी बी' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया, लेकिन समय-समय पर उन्होंने फिल्मों से ब्रेक भी लिया। इसी साल, अर्चना कवि ने टोविनो थॉमस अभिनीत फिल्म 'आइडेंटिटी' में एक बेहतरीन किरदार निभाया। साथ ही आपको बता दें कि एक्ट्रेस व्लॉग्स के जरिए अपने प्रशंसकों से रूबरू होती रहती हैं और वो एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के तौर पर भी प्रसिद्ध हैं।

Trending Videos
अभिनेत्री अर्चना कवि ने की शादी
मलयालम एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना कवि ने रिक वर्गीस नाम के शख्स से शादी कर ली है। इस खबर की पुष्टि एंकर धन्या वर्मा ने इंस्टाग्राम पर अर्चना की शादी की तस्वीरों के साथ शेयर की। उन्होंने अर्चना और रिक की शादी की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "मेरे प्यारे की शादी हो गई।" धन्या ने इंस्टाग्राम पर रिक और अर्चना की शादी का एक वीडियो भी शेयर किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


अर्चना की ये दूसरी शादी है।
इस खबर के आते ही अभिनेत्री को शुभकामनाएं मिल रही हैं। आपको बताते चलें कि अर्चना कवि की यह दूसरी शादी है। इससे पहले एक्ट्रेस ने कॉमेडियन अबीश मैथ्यू से शादी की थी, लेकिन 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया था और आधिकारिक रूप से अलग हो गए थे।
यह खबर भी पढ़ें: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है इस हीरो का नाम, 1 करोड़ रुपये फीस लेने वाला भारत का पहला एक्टर, जानिए कौन?
एक नजर अर्चना कवि के करियर पर
अर्चना कवि ने मलयालम फिल्मों में फिल्म 'नीलाथमारा' से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में उनके किरदार कुंजिमालु को दर्शकों द्वारा काफी सराहना मिली थी। इसके बाद अभिनेत्री ने 'मी एंड मी', 'सॉल्ट एंड पेपर' और 'हनी बी' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया, लेकिन समय-समय पर उन्होंने फिल्मों से ब्रेक भी लिया। इसी साल, अर्चना कवि ने टोविनो थॉमस अभिनीत फिल्म 'आइडेंटिटी' में एक बेहतरीन किरदार निभाया। साथ ही आपको बता दें कि एक्ट्रेस व्लॉग्स के जरिए अपने प्रशंसकों से रूबरू होती रहती हैं और वो एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के तौर पर भी प्रसिद्ध हैं।